वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड टकराने से क्षतिग्रस्त हुई, 8 मिनट के भीतर अपने तय मार्ग पर पहुंची, जाने पूरी घटना...

हादसे के बाद फिर पटरी पर लौटी वंदे भारत एक्सप्रेस, आगे राखी जाएंगी ये सावधानियां......

by NEHA RAJPUT

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड टकराने से क्षतिग्रस्त हुई, 8 मिनट के भीतर अपने तय मार्ग पर पहुंची, जाने पूरी घटना...

दोस्तों, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेलवे लाइन पर भैंसों के आने से इंजन का अगला पार्ट डैमेज हो गया। एक्सीडेंट के 8 मिनट के बाद ही मरी भैंसों को हटाकर ट्रेन गांधीनगर के लिए अपने तय समय पर पहुंच गई।

ट्रेन गुरुवार को मुंबई से गांधीनगर का रास्ता तय करने वाली थी। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस बीच में मवेशियों से टकरा गई, जिससे ट्रेन का आगे का पार्ट डैमेज हो गया,बता दे ट्रेन को 1 दिन में ही वापस से ठीक कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे सीपीआर ने कहां मुंबई डिपो से डैमेज हुई ट्रेन के अगले पार्ट को बदल दिया गया है बिना देरी के तुरंत ट्रेन को पटरी पर लाया गया। ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना हो इसके लिए हम आगे से सावधान रहेंगे।
आखिर दुर्घटना हुई कैसे?

image source - google search

ट्रेन का गुरुवार  सुबह 11:15 बजे एक्सीडेंट हुआ इस घटना के तुरंत बाद वीडियो वायरल हो गया। दरअसल तीन चार भैंसों के रेलवे लाइन पर आने के कारण ट्रेन का आगे का पार्ट डैमेज हो गया 8 घंटे के बाद मरी भैंसों  को हटाकर ट्रेन गांधीनगर के लिए अपनी तय समय पर पहुंच गई। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वेस्ट रेलवे प्रवक्ता जितेंद्र जैन का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल स्टेशनों के बीच चलने वाली थी ट्रेन सुबह मुंबई से रवाना हो गई और तकरीबन 11:15 बजे यह दुर्घटना हो गई यह घटना अहमदाबाद के वटवा और मणिनगर इलाके के बीच हुई।
रेलवे असावधानियों से बचने के प्रयास करेगी

पश्चिम रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने कहा, ट्रेन का संचालक सतर्क था उसने सिटी बजाई और ट्रेन भी रॉकी लेकिन समय कम था। उन्होंने बताया कि आसपास के गांव वालों को बताया जा रहा है कि वह अपने मवेशियों को ट्रेन के पास न छोड़े। पश्चिम रेलवे ने कहा कि ऐसी दुर्घटना दोबारा ना हो इसके लिए कदम उठाए जाएंगे।

देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की तीसरी वन्दे ट्रेन है। पहली नई दिल्ली और वाराणसी, दूसरी नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच ट्रेन चलती है। यह तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: