ऊर्फी जावेद ने मिरर पर यल्लो कलर कर बॉडी को कवर किया, एक यूजर ने लिखा- नई सुबह नया ड्रामा, यह तो दुनिया खत्म करके मानेगी....

सुर्खियों में बने रहने के लिए ट्रोलिंग क्वीन उर्फी जावेद ने कांच पर कलर लगाकर कवर की बॉडी, फेन्स ने कहा ‘अगली बार आलू-प्याज की ड्रेस पहनना’

by SUMAN CHOUDHARY

ऊर्फी जावेद ने मिरर पर यल्लो कलर कर बॉडी को कवर किया, एक यूजर ने लिखा- नई सुबह नया ड्रामा, यह तो दुनिया खत्म करके मानेगी....

दोस्तों ऊर्फी जावेद आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के चलते एक्ट्रेस सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। हर बार अजीबो-गरीब ड्रेस पहन कर ऊर्फी जावेद अपने फैंस को चौंका देती है इस वजह से एक्ट्रेस ट्रोल भी हो जाती है लेकिन जैसा कि उर्फी का कहना है उन्हें किसी बात की परवाह नहीं‌ है,मैं अपनी खुद की मर्जी की मालिक हूं।

image source - google search

एक बार फिर से ऊर्फी जावेद  की नई फोटो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई है इस नए लुक में उर्फी जावेद ने मिरर कलर करके अपनी बॉडी को ढका हुआ है। यह फोटोशूट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की। तस्वीरों को देखकर पता लगता है कि ऊर्फी जावेद ने कलर की हुई कांच की शीट पकड़ रखी है जिस पर उन्होंने येलो कलर का पेंट किया हुआ है। लग रहा है जैसे ऊर्फी जावेद ने कपड़े नहीं पहने हैं।

हमेशा की तरह है एक्ट्रेस एक अलग अवतार में दिखी। इस बार उन्होंने मिरर पर येलो कलर कर अपनी बॉडी को ढका हुआ है ।
 

image source - google search

ऊर्फी जावेद ने तस्वीरें शेयर करके कैप्शन  में लिखा-मुझे नहीं पता है मुझसे मत पूछो ना। उर्फी जावेद की इन तस्वीरों को कुछ ही मिनटों में 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-अगली बार आलू प्याज की ड्रेस पहनना। दूसरे ने लिखा-शर्म बेच कर आ गई।

कुछ नहीं उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा- ये भी क्यों पहनी है। इस पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा उसने कुछ पहन नहीं रखा बल्कि शीट पकड़ रखी है। एक ने लिखा-जो भी हो बहुत हॉट दिख रही है। यह सब भी अच्छा लगता है आपके ऊपर। एक और ने लिखा-न्यू  मॉर्निंग नया ड्रामा। यह तो दुनिया खत्म करके मानेगी। पहले हफ्ते में दो-तीन बार ड्रामे किया करती थी अब तो रोज ड्रामे देखने को मिलते हैं।

Loading...

इससे पहले एक्ट्रेस घड़ियों से बनी स्कर्ट पहने दिखी थी। पहले भी एक्ट्रेस कई बार ऐसी रिस्की ड्रेस पहने नजर आ चुकी है। इससे पहले ऊर्फी जावेद फूल तो कभी चांदी का वर्क लगाकर ड्रेस पहनके लोगों को हैरान कर चुकी है। ऊर्फी जावेद की इस फोटो पर उनकी मां जकिया सुल्तान ने भी लाइक किया। उर्फी जावेद के फैंस को उनकी है तस्वीरें बहुत पसंद आ रही है तो कुछ उन्हे ट्रोल भी कर रहे हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: