ट्रोलिंग की क्वीन है उर्फी जावेद फिर से ट्रोल हुई लोगों ने कहा रमजान के दिनों में तो फुल ड्रेस पहनो

एक बार फिर से छोटे स्कर्ट में दिखने पर उर्फी जावेद हुई ट्रॉल, लोगों ने कसे तानें। रमजान के समय तो..

by NEHA RAJPUT

ट्रोलिंग की क्वीन है उर्फी जावेद फिर से ट्रोल हुई लोगों ने कहा रमजान के दिनों में तो फुल ड्रेस पहनो

दोस्तों,यह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो ट्रोल होने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। उर्फी के एयरपोर्ट्स लुक्स हो या सिटी स्पॉटिंग लुक्स जहां कहीं भी देखो अपने फैशन ट्रेंड के चलते लोगों को बोलने पर मजबूर कर ही देती है। कल के दिन ऊर्फी जावेद मुंबई के एक एयरपोर्ट पर मिनी फ्लोरल ड्रेस में पोज देते नजर आई और एस यूजुअल ट्रोलिंग का शिकार हुई।

Image source - Google search

ऊर्फी को अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते लोगों से रिएक्शन जरूर मिलते हैं। कुछ लोगों को उसी का ड्रेसिंग सेंस अच्छा लगता है तो कुछ उन्हें इसके चलते ट्रोल भी कर देते हैं। उर्फी का कुछ दिनों पहले ही फेमस एक्टर अली गोनी से सोशल मीडिया पर झगड़ा हो गया था क्योंकि अली ने उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर कमेंट किया था।

उर्फी को कल एयरपोर्ट पर मिनी फ्लोरल ड्रेस में देखा गया हमेशा की तरह उर्फी कहर ढा रही थी। उर्फी ने अपनी इस ड्रेस के साथ स्मोकी आई और न्यूड लिप्स के साथ मेसी बन हेयरस्टाइल बना रखा था और व्हाइट ब्लॉक हील्स पहन रखी थी।

Image source - Google search

उर्फी के इस ड्रेसिंग सेंस के चलते एक्यूजर ने कमेंट कर लिखा कि रमजान के महीने में तो कवर्ड ड्रेस पहन लेती। मैं मुस्लिम नहीं हूं फिर भी आपसे यह कह रहा हू। अन्य दूसरे यूजर ने लिखा कि इसको घरवाले नहीं पूछते हैं इसलिए बाहर घूमती रहती है। तीसरी यूजर ने कहा एयरपोर्ट पर बार-बार फोटो खिंचवाती हो इससे अच्छा एयरपोर्ट के पास ही घर ले लो। चौथे यूज़र ने कमेंट कर लिखा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी इसे धक्के मार के वहां से निकाल लो।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: