ट्रोलिंग की क्वीन है उर्फी जावेद, अतरंगी प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी, देखें तस्वीरें

ट्रांसपैरेंट प्लास्टिक से बनी ड्रेस पहनकर निकली ऊर्फी, लोग कहने लगे- पर्यावरण पर तो रहम..

by NIDHI JANGIR

ट्रोलिंग की क्वीन है उर्फी जावेद, अतरंगी प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी, देखें तस्वीरें

अपनी ड्रेसिंग सेंस के चलते रोज ट्रोल होने वाली ऊर्फी जावेद ने एक बार फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गई है। उर्फी फिर से एक बार प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रोड पर दिखाई दी। ऊर्फी जावेद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Image source - Google search

उर्फी का यह वीडियो बॉलीवुड हंगामा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और नीचे कैप्शन में लिखा-ट्रोलिंग की क्वीन। इस वीडियो पर अनमोल कुलकर्णी ने लिखा-दीदी प्लास्टिक हमारे एनवायरमेंट के लिए घातक है। सभी नायक ने लिखा-इस लड़की का दिमाग हिल गया है प्लास्टिक की ड्रेस लपेट कर आ गई है।

एक यूजर ने जिसका नाम है विश्वकर्मा ने लिखा- प्लास्टिक सर्जरी नहीं हो पाई तो इसलिए पूरे शरीर पर प्लास्टिक चिपका ली। हिना खान ने भी ट्वीट कर लिखा-ये कैसी अजीब ड्रेस पहनी है इसका डिजाइनर कौन है। शाक्षिया ने लिखा-अभी तो बारिश का सीजन आया ही नहीं और तैयारियां होने लगी।

सपना चौधरी ने भी ट्वीट कर लिखा-देश में कपड़ों की कमी आ गई है क्या। रबिता तस्वर ने भी लिखा-बिल्कुल टीवी का रिमोट लग रही है। एक्यूजर जिनका नाम है शाहिद हसन ने लिखा-यह कोई नया प्रकार का वायरस आ गया है क्या। प्लीज इसे कोई विदेश ले जाए और इसका इलाज कराएं, नहीं तो यह कंट्रोल में नहीं आ पाएगा। एक यूजर ने लिखा रेनकोट ही लग रही है।

उर्फी ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है मुझे यह ड्रेस पहनने का आईडिया मरमेड्स से आया है। ऊर्फी के इस वीडियो पर सबसे पहले कमेंट भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस के सदस्यों ने किया था।

उसी जावेद का सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी अतरंगी ड्रेसेस और वीडियो से भरा हुआ है उर्फी कभी तो हाई हील्स पहनकर दौड़ती हुई दिखती है तो कभी तो कभी बिकनी पहन कर फ्लावर्स तोड़ती नजर आती है। हाल ही में उर्फी साड़ी पहने रस्सी पर जंप कर रही थी। आपको बता दें कि उर्फी की इस वीडियो पर लगभग 12000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

 

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: