TMKOC शो में शैलेश लोढ़ा पर एपिसोड के करते थे लाखों रुपए चार्ज, अपने बर्थडे के मौके पर अपनी कुल नेटवर्थ के बारे में बताया...

‘तारक मेहता’ के शैलेश लोढ़ा, जीते हैं सुपरस्टार की तरह जिंदगी…

by NEHA RAJPUT

TMKOC शो में शैलेश लोढ़ा पर एपिसोड के करते थे लाखों रुपए चार्ज, अपने बर्थडे के मौके पर अपनी कुल नेटवर्थ के बारे में बताया...

दोस्तों TMKOC शो एंटरटेनिंग शो है शो के फेमस कलाकार शैलेश लोढ़ा को हर कोई जानता है इनकी एक्टिंग और शायरी की तो दुनिया दीवानी है। शैलेश लोकप्रिय हस्ती है। कुछ महीने पहले ही इन्होंने शो को अलविदा कह दिया।

बता दे 8 नवंबर को शैलेश लोढ़ा ने अपना जन्मदिन मनाया इस दिन इन्होंने अपनी कुल नेटवर्थ के बारे में भी बताया।TMKOC शो ज्वाइन करने से पहले शैलेश वाह क्या बात है कवि सम्मेलन में काम कर रहे थे‌। यहीं पर पहली बार डायरेक्टर असित मोदी से मिले और उन्होंने शो में काम करने के बारे में शैलेश से पूछा इन्होंने पहले तो प्रस्ताव को अस्वीकार किया लेकिन बाद में मान गए।

शो में शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का रोल निभाते थे। शो में  इनकी वाइफ अंजली मेहता थी और जेठालाल इनके बेस्ट फ्रेंड थे। खबरों की माने तो शैलेश शो में 1 एपिसोड के लिए लगभग 1लाख रुपए वसूलते थे।

शैलेश महीने के लाखों कमाते हैं कवि सम्मेलन में भी भाग लेते हैं खबरों की मानें तो इनकी कुल नेटवर्थ लगभग 7 करोड़ रुपए है। एक्टर का एक मुंबई में बंगलो भी है वाइफ का नाम स्वाति और बेटी का नाम स्वरा है। शैलेश शो में एक आम व्यक्ति का रोल निभाते थे लेकिन रियल लाइफ में यह है विलासिता पूर्ण जिंदगी जीते हैं। इनके पास खुद की ऑडी,मर्सिडीज बेंज E350D है। बता दे इनको कारों का बहुत शौक है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: