टीएमकेओसी शो में अंजली भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता शो छोड़ने के बाद फिल्मों में आजमा रही है अपना हाथ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पुरानी अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता ने इन बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है…इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है।

by SUMAN CHOUDHARY

टीएमकेओसी शो में अंजली भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता शो छोड़ने के बाद फिल्मों में आजमा रही है अपना हाथ

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो एक एंटरटेनिंग शो है जो लगातार 14 सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहा है सीरियल के हर एक कलाकार ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। शो में अंजली भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता है।

एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी इसी शो से मिली एक्ट्रेस गुजरात की रहने वाली है। इन्होंने आर्ट्स में मास्टर्स और ड्रामा में डिप्लोमा हासिल कर रखा है। एक्ट्रेस शो में नजर नहीं आती है फिर भी इनकी लोकप्रियता पहले के जैसे ही बनी हुई है। इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है।

नेहा के फादर एक राइटर है पिता की वजह से ही एक्ट्रेस को एक्टिंग में जगह मिली। यह एक बहुत अच्छी भरतनाट्यम डांसर है। शास्त्रीय डांसर में तो यह माहिर है। बता दे एक्ट्रेस ने गुजराती थिएटर में काम करने के बाद टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा इन्होंने अपना पहला टीवी डेब्यू डॉलर बहु शो में काम करके किया।

इसके बाद एक्ट्रेस ने भाभी शो में काम किया जिसके बाद इन्होंने दादा सासु ना, रात होने को है और देश में निकला होगा चांद जैसे शो में भी काम कर चुकी है लेकिन इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से ही मिली है।

image source- google search

बता दे एक्ट्रेस गुजराती फिल्म और साउथ फिल्म में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है। 2003 में इन्होंने तेलुगु फिल्म धाम में भी काम किया। ईएमआई फिल्म में भी संजय दत्त के साथ काम कर चुकी हैं इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का रोल निभाया था। बता दे इन्होंने 2008 में इन्होंने एक्टिंग छोड़ दी बाद में न्यूयॉर्क में फिल्म प्रोडक्शन की पढ़ाई की।

image source- google search
image source- google search

इसके बाद एक्ट्रेस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम किया यह शो में अंजली भाभी के रोल से बहुत मशहूर हुई एक्ट्रेस ने 2020 में शो को अलविदा कह दिया और अब फिर से गुजराती फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: