टीवी जगत की ऐसी एक्ट्रेसेस जिनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है, लेकिन रह चुकी है डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार, नाम जानकर चौक जाओगे..
शिरियल जगत की इन अदाकाराओ के पति ने कर दिया था उनका जीना हराम, पारिवारिक हिंसा के बाद पति को सिखाया सबक...
by NEHA RAJPUT
दोस्तों टीवी इंडस्ट्री की कुछ ऐसी जानी-मानी अदाकारा हैं जिन्होंने टीवी जगत में अपनी एक्टिंग की मिसाल कायम की लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही आज हम आपको ऐसी एक एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले हैं जो डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार रही।
ऐसी अदाकारा हैं जिनकी पापुलैरिटी लाखों में है पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती ही है साथ में पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसी एक्ट्रेसेस है जिनकी शादी सक्सेसफुल नहीं रही और नौबत डायवोर्स तक पहुंच गई। इन एक्ट्रेसेस ने अपने हस्बैंड पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस तक किया।
रश्मि देसाई
रश्मि 2012 में नंदीश संधू से शादी की। 2 साल बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लग गए झगड़े इस कदर बढ़ गए कि दोनों ने डायवोर्स का फैसला कर लिया। खबरें आई थी रश्मि इस शादी में घरेलू हिंसा का शिकार रही। एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने कहा कभी भी गलत चीजें एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए नहीं तो बार-बार आपको यही सब करने के लिए मजबूर किया जाएगा खुद पर भरोसा रखो अपने स्वाभिमान की रक्षा करो। मैंने यह बात बहुत देर बाद समझी क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी रिलेटिव्स मुझसे दूर हो जाए।
श्वेता तिवारी
1998 में श्वेता ने राजा चौधरी के साथ सात फेरे लिए।शादी के कुछ टाइम बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। श्वेता ने पति के अगेंस्ट डोमेस्टिक वायलेंस के लिए पुलिस स्टेशन में एफ आई आर रिपोर्ट भी लिखवाई। इसके बाद एक्ट्रेस ने अभिनव से शादी की। कुछ समय बाद ही अभिनव के खिलाफ श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया।
चाहत खन्ना
बड़े अच्छे लगते हैं कि लीड एक्ट्रेस की बहन का रोल निभाने वाली चाहत ने फरहान मिर्जा से 2013 में शादी की। शादी के बाद ऐसी खबरें आ रही थी कि फरहान चाहत को टॉर्चर करते थे। एक्ट्रेस को फाइनेंशली और मेंटली डिस्टरबेंस झेलना पड़ा। नौबत यहां तक आ गई की एक्ट्रेस ने f.i.r. तक लिखवाई। एक्ट्रेस ने कहा मेरे शो पर आकर तमाशा करते थे। मेरे को एक्टर ने मुझे एक पार्टी में आने का इनविटेशन दिया जिसके बाद फरहान ने मुझ पर मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया।
दीपशिखा नागपाल
दीपशिखा ने केशव अरोड़ा के साथ 2012 में शादी की। शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों रिश्ते में दरार पड़ गई। दीपशिखा ने केशव के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस केस किया और फिर डिवोर्स लिया। एक इंटरव्यू के दौरान बताया मैंने रिपोर्ट इसलिए लिखाई ताकि यह शख्स किसी और की जिंदगी बर्बाद ना करें। शादी के बाद भी यह दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता था।
दलजीत कौर
दलजीत ने एक्टर शालीन भनोट के साथ सात फेरे लिए।दोनों एक साथ नच बलिए के मंच पर भी दिखे थे। दोनों की जोड़ी ने शो भी जीता। दलजीत ने शालीन को डाइवोर्स देकर सबको हैरान कर दिया इसके बाद एक्ट्रेस ने शालिन के अगेंस्ट डोमेस्टिक वायलेंस की रिपोर्ट लिखवाई जिसमें उन्होंने बताया एक्टर ने उनका गला दबाया है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: