टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस जिनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है, इन्होंने अचानक टीवी इंडस्ट्री को अलविदा क्यों कह दिया, जानिए कारण

हर घर में पहचान बना चुकी ये 7 एक्ट्रेस , आज इस वजह से है टीवी इंडस्ट्री से दूर...

by NEHA RAJPUT

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस जिनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है, इन्होंने अचानक टीवी इंडस्ट्री को अलविदा क्यों कह दिया, जानिए कारण

दोस्तों एक्टर्स की एक्टिंग के करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से मानी जाती है। टीवी शोज हर एक घर में बहुत पसंद किया जाता है। कुछ ऐसी अभिनेत्रियां है जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया और बाद में टीवी इंडस्ट्री से दूर चली गई आज हम आपको ऐसे ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले हैं जिनकी फैन फॉलोइंग लाखों में थी लेकिन वह बाद में टीवी इंडस्ट्री की दुनिया से दूर हो गई।

image source- google search

रुचा हसबनीस- रुचा ने साथ निभाना साथिया में राशि का रोल निभाया और अपने रोल से बहुत नाम कमाया लेकिन इन्होंने अचानक शो को बाय कह दिया राशि इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हैं।

image source- google search

दिशा वकानी-तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की ‌ मेन लीड एक्ट्रेस दया बेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी ने फैंस के दिलों पर बहुत राज किया, लेकिन मां बनने के बाद उन्होंने यह शो छोड़ दिया जिसके बाद शो की टीआरपी धीरे-धीरे नीचे गिर गई लेकिन फैंस अब भी शो में उनकी वापसी चाहते है।

image source- google search

पारुल चौहान-पारुल भी टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस इन्होंने सपना बाबुल का बिदाई जैसे कई शोज में अहम भूमिका निभाई अब पारुल भी टीवी इंडस्ट्री को बाय कह चुकी है।

image source- google search

श्रद्धा निगम-श्रद्धा निगम ने कहानी घर घर की, क्राइम पेट्रोल साथिया जैसे शो में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने 2008 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की बाद में दोनों ने 2009 में डाइवोर्स ले लिया।

image source- google search

सारा खान- सारा खान टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस थी जिन्होंने कई शोज में काम किया। उन्होंने कई शोज जैसे विदाई, भाग्यलक्ष्मी, कवच, जाना ना दिल से दूर, मशहूर में एक्टिंग की यह बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट कर चुकी है यह पाकिस्तानी सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी है।

image source- google search

एकता कौल-एकता ने भी टीवी इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया यह भी अपनी गृहस्थी संभाल रही है अपने बेटे और पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है।

image source- google search

राजश्री रानी पांडे-इन्होने  सुहानी सी एक लड़की शो में सुहानी का रोल निभाया। 2018 में इन्होंने फिफ्टी वन शो को अचानक छोड़ दिया। फिलहाल यह किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: