तेजस्वी प्रकाश ने डायमंड रिंग पहने हुए एक फोटो पोस्ट की, इस पर ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने कमेंट कर लिखा-बेबी तुम्हारी पोस्ट ने....

टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शेयर की अपनी इंगेजमेंट रिंग, फोटो पर कमेंट में करण कुंद्रा ने लिखा, ‘बेबी तुम मेरे हो…’

by NEHA RAJPUT

तेजस्वी प्रकाश ने डायमंड रिंग पहने हुए एक फोटो पोस्ट की, इस पर ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने कमेंट कर लिखा-बेबी तुम्हारी पोस्ट ने....

तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। आने वाले समय में टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरती दिखने वाली है। आप सब तो जानते हैं बिग बॉस 15 कि तेजस्वी विनर रह चुकी है जिनके बाद इनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई है। इन्होंने बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तो अपने नाम की और शो में इन्हें करण कुंद्रा से प्यार भी हो गया दोनों एक साथ बहुत खुश दिखते हैं।

दोनों की जोड़ी को फैंस "तेजरन" कहकर पुकारते हैं। बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों को हर जगह एक साथ कैप्चर किया जाने लगा। दोनों ने भी अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपा कर नहीं रखा। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक फोटो अपलोड की है इस फोटो में डायमंड रिंग दिख रही है जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

image source- google search

फ्राइडे के दिन तेजस्वी प्रकाश ने एक पोस्ट की जिसमें एक हाथ में इन्होंने डायमंड रिंग पहन रखी है और दूसरे हाथ में गुलदस्ता पकड़ रखा है फोटो में एक्ट्रेस बहुत खुश दिख रही है। पोस्ट शेयर केयर तेजस्विनी ने लिखा- बिग डे और हार्ट वाला इमोजीस भी पोस्ट किया। इस पोस्ट को देखकर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स तेजस्वी को लगातार बधाइयां दे रहे हैं। अर्जुन बिजलानी और महक चहल ने भी तेजस्वी को शुभकामनाएं दी।

image source- google search

एक्ट्रेस की यह तस्वीर देख फैन बहुत खुश है और लगातार कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं न। एक यूजर ने लिखा-तेजू क्या आप सच कह रही हैं। दूसरी यूजर ने लिखा- मुझे मिनी हार्ट अटैक आ गया तीसरे ने लिखा- इस दिन का कब से इंतजार था। इस पर कमेंट कर करण ने लिखा- बेब तुम्हारी इस पोस्ट ने मेरे व्हाट्सएप ऐप को तोड़ दिया, सबको बताओ कि यह एक ऐड है।

करण और तेजस्वी पहली बार बिग बॉस 15 के शो पर मिले थे। शो के बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। सभी को ऐसा लग रहा था दोनों शो जीतने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन शो के खत्म होने के 1 साल बाद भी दोनों एक साथ है। दोनों की फैमिली भी इस रिश्ते से बहुत खुश दिख रही है। अब फैंस को दोनों की शादी की डेट का इंतजार है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: