तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे होने वाली है नए कैरेक्टर की एंट्री, डायरेक्टर का दावा हंस हंस के लोटपोट हो जाओगे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही है एक और नई एंट्री, अपनी कॉमेडी से गुदगुदाएंगी ये एक्ट्रेस…

by NIDHI JANGIR

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे होने वाली है नए कैरेक्टर की एंट्री, डायरेक्टर का दावा हंस हंस के लोटपोट हो जाओगे

दोस्तों 14 साल से तारक मेहता शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है शो लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहा है। शो के मेकर्स शो मे कुछ नया दिखाने के लिए नया ट्रैक लाते रहते हैं। शो के कई एक्टर्स शो को अलविदा कह चुके हैं जिनकी जगह नए एक्टर्स को रिप्लेस किया गया है।

एक्टर्स दर्शकों का दिल जीतने के लिए उनका मनोरंजन करने के लिए लगातार मेहनत करते हैं। शो में नया ट्रैक आने वाला है शो मे गणपति फेस्टिवल सेलिब्रेट होने वाला है आप तो जानते हैं, गोकुलधाम सोसायटी के लोग फेस्टिवल बहुत धूमधाम से मनाते है। गणपति फेस्टिवल को लेकर मेकर्स नया ट्रैक और कॉन्सेप्ट्स लेकर आने वाले हैं ।

image source - google search

शो मे जल्दी ही नए कैरेक्टर की एंट्री होने जा रही है। गणपति उत्सव के कार्यक्रम की होस्ट सुगंधा मिश्रा होंगी। आपको बता दें इसी बीच टीवी स्क्रीन पर 20 मंदिर भी दिखने वाले हैं इनसे जुड़े सवाल सुगंधा मिश्रा गोकुलधाम सोसायटी के लोगों से पूछेगी जिनके जवाब गोकुलधाम वासी गलत देते हुए सबका मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। सुगंधा मिश्रा ने अपनी शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी अपलोड की। वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के साथ देखी जा सकती है।

डायरेक्टर असित मोदी ने गणेश फेस्टिवल को लेकर कहा कि हमने हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश की है हम इंडिया के बहुत सारे मंदिर दिखाने वाले हैं और इनसे जुड़े सवालों का जो भी गलत जवाब देगा, उसे कोई ना कोई काम दिया जाएगा मुझे पूरा यकीन है यह एपिसोड दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है। अब तो शो में नए तारक मेहता की एंट्री भी हो चुकी है।

image source- google search

तारक मेहता का रोल सचिव श्रॉफ निभाने वाले हैं लेकिन फैंस पुराने तारक मेहता को वापस लाने के लिए कह रहे हैं। सचिन का पहला एपिसोड दर्शकों को पसंद नहीं आया। अब सुगंधा मिश्रा शो में दिखने वाले हैं शो में उनका लाया गया यह ट्रैक दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं,यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा?

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: