तारक मेहता के फेमस एक्टर पोपटलाल सबको बना रहे बेवकूफ, यह सिलसिला चल रहा है कई सालों से

कॉमेडी शो तारक मेहता का 'उल्टा चश्मा वाले' पोपटलाल की खुल गई पोल

by SNEHA SHARMA

तारक मेहता के फेमस एक्टर पोपटलाल सबको बना रहे बेवकूफ, यह सिलसिला चल रहा है कई सालों से

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बहुत लोकप्रिय है। वैसे तो अनेक कॉमेडी शो चल रहे हैं लेकिन इस शो का मुकाबला कोई भी नहीं कर पाया है। क्या आप इस शो के फेमस एक्टर पोपटलाल की रियल लाइफ के बारे में जानते हैं? दोस्तों, आज हम फेमस एक्टर पोपटलाल की रियल लाइफ के बारे में आपको बताएंगे । पोपटलाल की सबके सामने पोल चुकी है कि वह बहुत सालों से लोगों को बेवकूफ बनाते आ रहे हैं।

Image source - Google search

पोपटलाल का सही नाम श्याम पाठक है। जो इस शो में कुंवारे रिपोर्टर का रोल निभा रहे हैं इस शो में उनकी शादी अभी तक नहीं हुई है। पोपटलाल शादी तो करना चाहते हैं पर उन्हें अभी तक कोई लड़की नहीं मिली है। इसलिए पोपटलाल का किरदार लोग बहुत पसंद करते है। इनकी रियल लाइफ के बारे में बताइए तो पोपटलाल यानी कि श्याम पाठक की शादी हो चुकी है। पोपटलाल की पत्नी बहुत सुंदर है, इनके 3 बच्चे भी है, जिनके नाम है पार्थ, नियति और शिवम। यह अपने बच्चों की छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं। दोस्तों हम पोपटलाल की सच्चाई से आपको रूबरू करवाएंगे कि वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं। जब से इन्होंने तारक मेहता का उल्टा शो में पोपटलाल का किरदार निभाया है उसके बाद से ही लोग इन्हें श्याम पाठक के नाम से नहीं वरन पोपटलाल के नाम से ही जानते हैं यानी यह पोपटलाल के नाम से ही फेमस है।

पोपटलाल की रियल लाइफ में शादी 2003 में हुई थी। इनका किरदार लोग बहुत पसंद करते हैं ऐसे में इनके फैंस को लगता है कि इनकी रियल लाइफ में भी शादी नहीं हुई होगी। तो यह साफ है कि श्याम पाठक को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में पोपटलाल का किरदार मिलने से पहले ही इनकी शादी हो चुकी है। श्याम पाठक का बहुत ही साधारण जीवन है। यदि इस शो में पोपटलाल का किरदार ना हो तो यह शो देखने में मजा नहीं आएगा।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: