ताप्सी पन्नू ने अपनी फिल्म "दोबारा"को बॉयकॉट करने की बात कही, यूजर बोले ऐसा ही कुछ करीना ने कहा अब इसका नतीजा उनसे पूछ लो...
एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को ट्रोलर्स से पंगा लेना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर 'दोबारा' बायकॉट ट्रेंड
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों आमिर खान और अक्षय कुमार की मूवी को लोग बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे। अब सोशल मीडिया पर "बॉयकॉट दोबारा" बहुत ट्रेंड कर रहा है। दोनों एक्टर्स की फिल्मों के बाद अब ताप्सी पन्नू की अपकमिंग मूवी "दोबारा" को लोग सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं यानी अब तापसी की फिल्म लोगों के निशाने पर है। आपको बताना चाहेंगे कि एक्ट्रेस ने खुद यूजर्स से फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही थी।
डायरेक्टर ने आमिर और अक्षय की मूवी को लेकर कहा
फिल्म के प्रमोशन के बीच एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप से आमिर और अक्षय की मूवी को लेकर कुछ सवाल किए गए थे। तब अनुराग कश्यप ने कहा-मैं भी चाहता हूं सोशल मीडिया पर 'हैशटैग बायकॉट कश्यप' भी ट्रेंड करें। तापसी पन्नू ने कहा-प्लीज सब लोग हमारी मूवी "दोबारा" को बॉयकॉट कीजिए।
तापसी पन्नू को बयान के बाद होना पड़ा ट्रोल
मीडिया को दिए गए अपने जवाब के बाद एक्ट्रेस को यूजर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तापसी और अनुराग कश्यप दर्शकों के द्वारा बॉयकॉट करने की मांग को मजाक में ले रहे हैं वे सोच रहे हैं यह कोई एक छोटा सा कैंपेन है। लाल सिंह चड्ढा फिल्म के रिलीज के पहले करीना कपूर ने भी कुछ ऐसा ही कहा था, आप जरा उनसे कॉल करके पूछ लेना, ''मैडम क्या हुआ?''। दूसरे यूजर ने लिखा- #BoycottDobaara 'दोबारा' मूवी स्पेनिश फिल्म 'मिराज' की हिंदी रीमेक है। एक बार फिर से दूसरों के फिल्म की कॉपी। फिल्म को बॉयकॉट करने का रीजन दिया। तापसी की फिल्म 'बदला' भी 'द इनविजिबल गेस्ट' की हिंदी रीमेक थी। ये लोग रीमेक फिल्में बनाकर खुद को कलाकार का टैग दे रहे हैं।
तापसी पन्नू को अपने इस बयान के चलते पछताना पड़ेगा
तापसी पन्नू की फिल्म 19 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एकता कपूर है। आपको बता दे फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है। खबरों की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। अब कहां जा रहा है तापसी के इस बयान से फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ेगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: