ताप्सी पन्नू ने अपनी फिल्म "दोबारा"को बॉयकॉट करने की बात कही, यूजर बोले ऐसा ही कुछ करीना ने कहा अब इसका नतीजा उनसे पूछ लो...

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को ट्रोलर्स से पंगा लेना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर 'दोबारा' बायकॉट ट्रेंड

by SUMAN CHOUDHARY

ताप्सी पन्नू ने अपनी फिल्म "दोबारा"को बॉयकॉट करने की बात कही, यूजर बोले ऐसा ही कुछ करीना ने कहा अब इसका नतीजा उनसे पूछ लो...

दोस्तों आमिर खान और अक्षय कुमार की मूवी को लोग बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे। अब सोशल मीडिया पर "बॉयकॉट दोबारा" बहुत ट्रेंड कर रहा है। दोनों एक्टर्स की फिल्मों के बाद अब ताप्सी पन्नू की अपकमिंग मूवी "दोबारा" को लोग सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं यानी अब तापसी की फिल्म लोगों के निशाने पर है। आपको बताना चाहेंगे कि एक्ट्रेस ने खुद यूजर्स से फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही थी।

डायरेक्टर ने आमिर और अक्षय की मूवी को लेकर कहा
फिल्म के प्रमोशन के बीच  एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप से आमिर और अक्षय की मूवी को लेकर कुछ सवाल किए गए थे। तब अनुराग कश्यप ने कहा-मैं भी चाहता हूं सोशल मीडिया पर 'हैशटैग बायकॉट कश्यप' भी ट्रेंड करें। तापसी पन्नू ने कहा-प्लीज सब लोग हमारी मूवी "दोबारा" को बॉयकॉट कीजिए।

image source- google search

तापसी पन्नू को बयान के बाद होना पड़ा ट्रोल
मीडिया को दिए गए अपने जवाब के बाद एक्ट्रेस को यूजर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- तापसी और अनुराग कश्यप दर्शकों के द्वारा बॉयकॉट करने की मांग को मजाक में ले रहे हैं वे सोच रहे हैं यह कोई एक छोटा सा कैंपेन है। लाल सिंह चड्ढा फिल्म के रिलीज के पहले करीना कपूर ने भी कुछ ऐसा ही कहा था, आप जरा उनसे कॉल करके पूछ लेना, ''मैडम क्या हुआ?''। दूसरे यूजर ने लिखा- #BoycottDobaara 'दोबारा' मूवी स्पेनिश फिल्म 'मिराज' की हिंदी रीमेक है। एक बार फिर से दूसरों के फिल्म की कॉपी। फिल्म को बॉयकॉट करने का रीजन दिया। तापसी की फिल्म 'बदला' भी 'द इनविजिबल गेस्ट' की हिंदी रीमेक थी। ये लोग रीमेक फिल्में बनाकर खुद को कलाकार का टैग दे रहे हैं।

image source- google search

तापसी पन्नू को अपने इस बयान के चलते पछताना पड़ेगा
तापसी पन्नू की फिल्म 19 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर  रिलीज होने वाली है फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एकता कपूर है। आपको बता दे फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी है। खबरों की मानें तो फिल्म ओपनिंग डे में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई करेगी। अब कहां जा रहा है तापसी  के इस बयान से फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ेगा।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: