SpiceJet; एयर होस्टेस के नए वीडियो ने फिर मचाया तहलका, दर्शक हो रहे दीवाने.! एक ने लिखा- हाय कितनी खूबसूरत राजकुमारी..

स्पाइसजेट की एक एयर होस्टेस ने किया ऐसा डांस कि लोग इनके दीवाने हो रहे हैं,

by NEHA RAJPUT

SpiceJet; एयर होस्टेस के नए वीडियो ने फिर मचाया तहलका, दर्शक हो रहे दीवाने.! एक ने लिखा- हाय कितनी खूबसूरत राजकुमारी..

 दोस्तों, आजकल एक एयर होस्टेस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हर दिन एयर होस्टेस अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती है इसके डांस को देखकर लोग इसके दीवाने हो रहे हैं। इसने हाल ही एक बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग "मुझे तो तेरी लत लग गई" गाने पर डांस किया, डांस ऐसा कमाल था कि लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इनका नाम है मीनाक्षी, यह स्पाइसजेट की एक एयर होस्टेस है।

image source- google search

अपने डांस की वजह से यह बहुत लोगों में बहुत पॉपुलर हो रही है। इस बार इन्होंने रेस 2 फिल्म के एक फेमस गाने 'मुझे तो तेरी लत लग गई' पर डांस किया। अपनी एयर होस्टेस की ड्रेस में यह डांस करते हुए बहुत सुंदर दिख रही थी।

यह डांस इन्होंने एयरपोर्ट के लाउज एरिया में किया। इनका हर एक डांस स्टेप कातिलाना था। आपको बता दें कि मीनाक्षी का यह वीडियो केबिन क्रू मेंबर्स में से किसी एक व्यक्ति ने किया और इसी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इंटरनेट की स्टार उमा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा - मुझे तो तेरी लत लग गई।

जो कोई भी एयर होस्टेस मीनाक्षी का यह वीडियो देख रहा है वह उनका दीवाना ही हो गया है। वीडियो के अपलोड होने के कुछ मिनटों बाद ही लगभग 6200 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट की तो भरमार ही लग गई। हर कोई इनके डांस पर दिल धड़कते हुए हार्ट का इमोजीस लगा रहे हैं ।  यूजर ने लिखा- गॉर्जियस प्रिंसेस। दूसरे ने लिखा-कमाल का डांस, मैं तो इनका दीवाना ही हो गया हूं। तीसरे ने लिखा-अपने डांस से बिजली गिरा दी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: