साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दर्शन पर एक शख्स ने चप्पल फेंक कर मारी, गुस्से में दर्शन ने ऐसा कहा कि मौजूद भीड़ हैरान रह गई...

इंसिडेंट के बाद दर्शन ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और फिल्म का एक गाना भी लांच किया इसके बाद एक्टर ने स्वर्गीय अभिनेता पुनीत राजकुमार की स्टेचू को भी नमन

by NEHA RAJPUT

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दर्शन पर एक शख्स ने चप्पल फेंक कर मारी, गुस्से में दर्शन ने ऐसा कहा कि मौजूद भीड़ हैरान रह गई...

दोस्तों साउथ के फेमस एक्टर दर्शन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म क्रांति के प्रमोशन में काफी व्यस्त है प्रमोशन के सिलसिले में हाल ही में रविवार की रात उन्हें कर्नाटक हॉस्पिटल में मीडिया द्वारा कैप्चर किया गया जहां एक शख्स ने उन पर चप्पल फेंक कर मारी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है बता दे अभी तक पता नहीं चला कि आखिरकार वह व्यक्ति था कौन जिसने एक्टर पर चप्पल फेंक कर मारी है।

वायरल वीडियो में एक्टर अपने फैंस से मिल रहे हैं और बॉडीगार्ड इनकी सुरक्षा कर रहे हैं इसी बीच अचानक किसी शख्स ने एक्टर पर चप्पल फेंकी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह देख मौजूद भीड़ यहां से वहां भागने लगी। एक्टर दर्शन ने जैसे तैसे करके प्रशंसकों को मनाया। बड़ा दिल रखते हुए दर्शन ने चप्पल फेंकने वाले व्यक्ति से भीड़ में कहा इसमें तुम्हारी गलती नहीं, भाई कोई बात नहीं।

इंसिडेंट के बाद दर्शन ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया और फिल्म का एक गाना भी लांच किया इसके बाद एक्टर ने स्वर्गीय अभिनेता पुनीत राजकुमार की स्टेचू को भी नमन किया।
खबरों की माने तो व्यक्ति द्वारा एक्टर पर चप्पल मारने के पीछे का कारण है एक्टर द्वारा दिया गया एक विवादित बयान। दरअसल हाल ही में दर्शन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भाग्य की देवी आपका दरवाजा नहीं खटखटा थी अगर वह दरवाजे पर आती है तो उसे पकड़ लीजिए और उसे अपने कमरे में रखिए और उसके कपड़े उतार दीजिए। दर्शन के इस दिए गए बयान के बाद उन्हें बहुत बुरी तरह से ट्रोल किया गया।

google search

दर्शन की फिल्म क्रांति 26 जनवरी को थियेटर्स में दिखाई जाएगी यह पहली अखिल भारतीय मूवी है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम चार भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हरीकृष्ण है। फिल्म का पोस्टर 1 नवंबर को रिलीज किया गया था, पोस्टर रिलीज करते हुए एक्टर ने लिखा-दुनिया भर के सभी प्राउड कन्नड़ लोगों को कन्नड़ राज्योत्सव की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कन्नड़ सत्य और शाश्वत है जल्द ही मिलते हैं 26 जनवरी को। आपका प्यार ब्लेसिंग ऐसे ही मेरे साथ बनी रहे।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: