साउथ एक्ट्रेस समांथा की फिल्म यशोदा का ओपनिंग डे रहा कमाल का, जाने फिल्म के पहले दिन की कमाई.....
सामंथा की 'यशोदा' ने मचाया तहलका, फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों साउथ पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रूथ की फिल्म यशोदा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया है फिल्म की कहानी और एक्ट्रेस की एक्टिंग सबको बहुत पसंद आ रही है आज हम आपको यशोदा फिल्म के कुल कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं।
यशोदा फिल्म के डायरेक्टर हरि शंकर और हरीश नारायण है। फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस समांथा ने फिल्में सरोगेट मॉम का रोल निभाया है फिल्म एक्ट्रेस को लगता है कोई उसका पीछा कर रहा है और वह अपने बच्चे को बचाने के लिए सारी लाइंस क्रॉस कर देती है। फिल्म में समंथा का एक्शन मूव सबको बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म देखने के लिए थियेटर्स के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई है। खबरों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 3. 20 से 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।
समंथा के फैंस के लिए खुशखबरी
फिल्म को प्रोड्यूस शिवलिंगा कृष्ण प्रसाद द्वारा किया गया है फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित दिखे। फिल्म का कलेक्शन देखकर फिल्म के मेकर्स भी बहुत खुश दिखे।
फिल्म में एक्ट्रेस समांथा के अलावा एक्टर उन्नी मुकुंदन, संपत राय, दिव्या श्रीपदा, राव रमेश और मुरली भी लीड रोल में हैं। यूजर लगातार कमेंट कर फिल्म के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी में
Loading...
फिल्म में सामंथा ने एक सरोगेट मां का रोल प्ले किया है, जो मेडिकल की दुनिया के करप्ट लोगों का पर्दाफाश करती है। फिल्म की
कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। बता दे एक्ट्रेस द फैमिली मैन टू में भी एक्शन करते दिख रही है इसको भी फैंस का बहुत प्यार मिला है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: