सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शेरशाह फिल्म के लिए कितनी दी गई थी रकम जानिए!

1999 के कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बन्ना के जीवन पर आधारित यह फिल्म, जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा व अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने लिए थे इतने प

by SNEHA SHARMA

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शेरशाह फिल्म के लिए कितनी दी गई थी रकम जानिए!

फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज कि गई थी। जिसमें जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था। फिल्म शेरशाह 1999 के "कारगिल युद्ध" में शहीद कैप्टन विक्रम बन्ना के जीवन पर बनाई गई है। जिसमें कैप्टन विक्रम बन्ना का करैक्टर 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' ने निभाया है। जबकि 'कैप्टन विक्रम बन्ना' की गर्लफ्रेंड 'डिंपल चीमा' का किरदार 'कियारा आडवाणी' ने किया है।

 

Image source - Google search

कैप्टन विक्रम बन्ना का किरदार व फिल्म शेरशाह, दशकों में देश प्रेम की भावना को जागृत करने में कामयाब हुई। इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बन्ना का ही नहीं उनसे जुड़े उनके भाई विशाल बन्ना का भी करैक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है। अपने इस डबल रोल के अनुभव पर सिद्धार्थ मल्होत्रा बताते हैं की दोनों करेक्टर्स को पर्दे पर निभाना काफी बेहद दिलचस्प रहा। और कहते है यह काफी उत्साहित रहा। दोनों का जीवन अलग होने की वजह से इसे समझना बेहद आवश्यक था। क्यों की दोनों के इस अंतर को अच्छे से समझ कर इसे पर्दे पर काफी अच्छे से कर सकूं।

 

Image source - Google search

फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बन्ना की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाने वाली कियारा आडवाणी की एक्टिंग को भी दर्शकों ने काफी सराहा है। फिल्म शेरशाह में  इन कलाकारों के अलावा पवन कल्याण, निकितिन धीरू, अभिनेता शिव पंडित जैसे महान कलाकारों ने अपना अभिनय किया है।

 

Image source - Google search

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें फिल्म शेरशाह में लीड रोल देने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी को इस फिल्म में काफी पैसा मिला था। सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगर बात करें तो उन्हें सात करोड़ और वही कियारा आडवाणी को चार करोड़ रुपए दिए गए थे। बाकी कलाकारों की अगर बात की जाए तो इनमें अजय सिंह राठौड़ की भूमिका का करैक्टर करने वाले निकितिन धीरू को 35 लाख रुपए, जीएल बन्ना का करैक्टर करने वाले पवन कल्याण को 50 लाख व लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी का करैक्टर करने वाले शिव पंडित को 45 लाख रुपए की फीस दी गई थी।

 

Image source - Google search

मीडिया से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म की सफलता को लेकर यह कहा कि  सबसे बड़ी सफलता डर का रुक कर सामना करना है। और विक्रम बन्ना ने उसे थोड़ा भी और उसे अपने अंदाज में आत्मविश्वास के साथ कहा यह 'दिल मांगे मोर' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म शेरशाह को करना मेरे लिए सपने का सच होने जैसा था।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: