श्वेता तिवारी की शादी को लेकर मां पलक तिवारी का बड़ा बयान, टूटे रिश्तों पर कही ये बात

पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी की दोनों शादी टूटने की वजह मीडिया के साथ साझा की, कहां शादी करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए

by NIDHI JANGIR

श्वेता तिवारी की शादी को लेकर मां पलक तिवारी का बड़ा बयान, टूटे रिश्तों पर कही ये बात

श्वेता तिवारी एक पॉपुलर एक्ट्रेस है 41 साल की उम्र होने के बाद भी 25 साल की लगती है। इनकी खूबसूरती दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। श्वेता की 22 साल की एक बेटी भी है जिसका नाम है पलक तिवारी। । पलक पंजाबी सिंगर हार्डी सांधू के साथ 'बिजली बिजली' सॉन्ग में नजर आ चुकी है । यह गाना बहुत पॉपुलर हुआ और लोगों के मुंह से अभी भी सुना जा सकता है। पलक थ्रिलर रोजी: द केसर चैप्टर मूवी से बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू करेंगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही पलक ने अपनी मम्मी की दोनों शादी को लेकर मीडिया से बातचीत की। पलक ने अपनी मम्मी की स्ट्रगल भरी जिंदगी के बारे में भी बताया।

Image source - Google search

पलक ने मीडिया को बताया कि मेरी मां दोनों ही शादियां सक्सेसफुल नहीं हुई इस बीच उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना। श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी कुछ समय बाद ही दोनों की एक प्यारी बेटी हुई जिसका नाम है पलक तिवारी। 2007 में तिवारी ने राजा चौधरी से डाइवोर्स ले लिया। इसके बाद 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। शादी के चार पांच साल बाद ही दोनों में झगड़े शुरू हो गए और यह शादी भी नहीं टिक पाई।


अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि-शादी के कारण मेरी मां की जिंदगी में आई परेशानियों से मैंने एक चीज जरूर सीखी है कि शादी करने में जल्दी नहीं करनी चाहिए। शादी के बाद आपको पता चलता है कि आपका साथी सही नहीं है तो इस से अच्छा है कि आप छोड़ दे। यदि आपका जीवनसाथी गलत है और फिर भी आप उस में अच्छाइयां ढूंढते हैं तो यह गलत है, इसे प्यार नहीं कहा जा सकता है।

पलक ने कहा कि मेरी मां और हमारे परिवार को लेकर लोग हमें किसी ने किसी तरह से रोल कर ही देते हैं। लोग हमें गलत समझते हैं यह उनकी मानसिकता है हर किसी को तो एक-एक करके समझाया नहीं जा सकता है। मेरी मां अपने परिवार को लेकर हमेशा ही प्रोटेक्टेड रही है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: