शोएब अख्तर ने अपने से 17 साल छोटी लड़की से की शादी।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दुनिया भर में लोग जानते हैं। शोएब अख्तर जब गेंदबाजी करते हैं

by ANKIT JANGIR

शोएब अख्तर ने अपने से 17 साल छोटी लड़की से की शादी।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को दुनिया भर में लोग जानते हैं। शोएब अख्तर जब गेंदबाजी करते हैं तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते है। शोएब अख्तर ने 38 साल की उम्र में शादी की है। शोएब अख्तर ने अपनी उम्र से 17 साल छोटी लड़की 21 वर्षीय रुबाब खान से शादी की है। रुबाब खान खैबर पख्तूनख्वा के ट्रेडिशनल मुस्लिम परिवार से आती है।

 

शोएब अख्तर ने अपने से 17 साल छोटी लड़की से की शादी।-image-63f6320545821
Source by Google


शोएब अख्तर की शादी में कुछ गिने चुने लोग शामिल हुए थे। दोनों को एक बेटा हुआ है। बता दें कि शोएब अख्तर की पत्नी के बारे में मीडिया को बहुत कम जानकारी है। खुद शोएब अख्तर भी अपनी पत्नी की तस्वीर कभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं करते है।

Source by Google

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: