शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कुछ इस तरह उड़ाते हैं शाहरुख खान की दौलत और जीते हैं एक बेहतरीन जिंदगी
गौरी पुत्र आर्यन खान पानी की तरह बहाते है पिता शाहरुख़ की करोड़ों की दौलत! जिते है आलीशान लाइफस्टाइल एक दिन में खर्च कर देते है 10 लाख रुपये!
by SNEHA SHARMA
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान का नाम पिछले दिनों क्रुज ड्रग्स मामले में सामने आया है। जिसके बाद वे चर्चा में बने रहते हैं फिलहाल वे कुछ दिनों की रिमांड पर है। इनके साथ इनके कुछ दोस्त भी गिरफ्तार किए गए थे। जो अभी इनके साथ ही जेल में बंद है। अगर आर्यन खान की लाइफ स्टाइल के बारे में बात की जाए तो यह तो यह अपने पिता शाहरुख खान की दौलत को पानी की तरह बहाते हैं और यह बॉलीवुड के टॉप स्टार किड में भी आते हैं। तथा एक आलीशान जीवन जीते हैं क्योंकि शाहरुख खान ने इनको पैसे खर्च करने के लिए खुली छूट दे रखी है।
खबरों के मुताबिक आर्यन खान एक दिन में लगभग 10 लाख रुपए तक खर्च कर देते हैं। इनको जो चीज पसंद आ जाती है उसे यह खरीद लेते हैं। क्योंकि इनके पास पैसों की तो कोई कमी है नहीं इसलिए आर्यन खान अपना महंगा शौक पूरा करते हैं और एक बेहतरीन जिंदगी जीते हैं।
आर्यन खान की पढ़ाई के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अपनी school की पढाई landon से पूरी की वहीं से सदन ऑफ कैलिफोर्निया University से graduation पूरी की इसके अलावा इन्होंने Fashion Designing (फैशन डिजाइनिंग) और Modeling (मॉडलिंग) के भी कोर्स कर रखे हैं हरिन खान अपनी बेहतरीन लाइफस्टाइल जीवन के लिए हमेशा चर्चा में बने रहते हैं आर्यन खान को बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे के साथ कई बार देखा जा चुका है अगर आर्यन खान के प्रोफेशन की बात की जाए तो अभी इनकी खुद की कोई कमाई नहीं है यह अपने सारे शौक है अपने पिता के पैसों से पुरे करते हैं
मौजूदा समय में आर्यन खान के नाम पर 3 बहुत ही महंगे घर है और आर्यन खान के मुंबई वाले घर की कीमत 200 करोड़ रुपए हैं शाहरुख खान ने अपने बेटे को उनके जन्मदिन पर एक बहुत ही खूबसूरत घर Gift किया था और जब आर्यन खान लंदन में रहते थे। तब भी ये अपने खुद के घर में रहते थे शाहरुख खान ने उन्हें वहां पर भी एक घर खरीद कर दिया था। इसके साथ ही दुबई में भी इनका एक घर है जिसकी कीमत 30 करोड़ है आर्यन खान को महंगी कारों का भी बहुत शौक है और इनके पास कई महंगी कारे भी हैं
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: