शहजादा फिल्म के लिए 'कार्तिक आर्यन' ने लौटा दी फीस; फिल्म मेकर्स आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हो चुकी है, फिल्म शहजादा 2020 अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी रीमेक फिल्म है।

by ANKIT JANGIR

शहजादा फिल्म के लिए 'कार्तिक आर्यन' ने लौटा दी फीस; फिल्म मेकर्स आर्थिक संकट से जूझ रहे थे।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हो चुकी है।  फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन के फैंस के बीच में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच में कार्तिक ने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प चीजों पर बात की है। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक का कहना है कि वह फिल्म में बतौर एक्टर जुड़े थे। लेकिन फिल्म मेकर्स  के आर्थिक हालातों को देखते हुए उन्हें बाद में फिल्म का प्रोड्यूसर बनना पड़ा। फिल्म की शूटिंग से पहले फिल्म के मेकर्स आर्थिक संकटों से जूझ रहे थे। इसलिए कार्तिक ने उनकी मदद के लिए फीस वापस कर दी। और फिल्म के प्रोड्यूसर बन गए।

Source by Google

कार्तिक आर्यन का कहना है। कि मैं फिल्म में पहले प्रोड्यूसर के तौर पर नहीं आया था।  मैंने अपनी फ़ीस पहले ही ले ली थी। फिर फिल्म के मेकर्स को आर्थिक सहायता की जरूरत थी। और फिर मैंने अपने प्रोड्यूसर से कहा कि मैं अपनी फीस लौटा रहा हूं। इसी कारण मै फिल्म का प्रोड्यूसर बन गया। एक तरीके से इस फिल्म पर बोझ बहुत कम हो गया। इस फिल्म में एक्शन सीन भी थे। इसका बजट काफी अच्छा खासा था। उस समय मुझे काफी सारी चीजों पर विचार करना था। इसलिए मुझे गिव अप (फ़ीस छोड़नी पड़ी) करना पड़ा। 

Source by Google

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टार फिल्म शहजादा 2020 अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म अला वैकुंठपुरमलो के हिंदी रीमेक फिल्म है। ओरिजिनल फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगडे लीड रोल निभा रहे थे।

Loading...

 जिन्होंने हिट गानों और बेहतरीन एक्टिंग से हाई बेंच मार्क सेट कर दिया। अब कार्तिक के फैंस को कार्तिक की इस फिल्म से काफी उम्मीदेंं है। कार्तिक की इस फिल्म के डायरेक्शन 'देसी बॉयज'  'डिशूम' जैसी  फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर रोहित धवन ने किया है। 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: