सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली को देखते ही लोगो ने दबाई दांतों तले उंगली....

भारतीय क्रिकेट टीम में जब सबसे निडर और बेखौफ कप्तानों की बात आती है तो उसमें सबसे पहले सौरव गांगुली का नाम लिया जाता है।

by ANKIT JANGIR

सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली को देखते ही लोगो ने दबाई दांतों तले उंगली....


भारतीय क्रिकेट टीम में जब सबसे निडर और बेखौफ कप्तानों की बात आती है तो उसमें सबसे पहले सौरव गांगुली का नाम लिया जाता है। सौरव गांगुली ने 2023 विश्वकप में भले ही भारत को ख़िताब नहीं दिलाया हो। लेकिन सौरव गांगुली ने जिस शानदार अंदाज में अपनी कप्तानी दिखाई है। उसके बाद भारतीय टीम विदेशों में निडर होकर खेलती है। 

Source by Google

सौरव को भारत का सबसे अच्छा कप्तान भी कहा जाता है। लेकिन इन दिनों यह खिलाड़ी अब भारतीय टीम से दूर होकर अपने परिवार के कारण चर्चा में आए हुए है। चर्चा में आने का कारण सौरव गांगुली की खूबसूरत बेटी है। बता दें सौरव गांगुली की खूबसूरत बेटी जिनकी दिलकश अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं और लोगो द्वारा उनकी काफी तारीफ हो रही है। 

Source by Google

सौरव गांगुली भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी से विदेशो में जीत दिलवाने की आदत दिलवाई है। इन दिनों खिलाड़ी अपनी खूबसूरत बेटी सना गांगुली को लेकर काफी चर्चा में आए हुए हैं। जिस किसी ने भी सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली को देखा तब से लोग सना गांगुली को अभिनेत्री समझ बैठने की भूल कर रहे हैं। लोग सना गांगुली की दिलकश अदाओं को देखकर दीवाने होए जा रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि आने वाले समय में जरूर सौरव गांगुली की बेटी बॉलीवुड फिल्मों में कदम रख सकती है। 

Source by Google

सना गांगुली बहुत कम उम्र में ही इतनी खूबसूरत नजर आती हैं कि हर कोई उन्हें देखकर एक मॉडल समझने की भूल कर बैठता है। सना गांगुली की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई है फिर लोग उनकी अदाएं देखकर उनकी फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सौरव गांगुली की लाडली बेटी सना के आगे बॉलीवुड की अभिनेत्री भी फेल है। सना गांगुली की फोटोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Loading...

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: