सपना चौधरी का डांस के साथ-साथ हुआ गाड़ी चलाने वाला वीडियो वायरल....

सपना चौधरी हरियाणा की काफी मशहूर डांसर है और इस टाइम में वे पूरे देश में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है!

by MUSTKIM CHOPDAR

सपना चौधरी का डांस के साथ-साथ हुआ गाड़ी चलाने वाला वीडियो वायरल....

हरियाणा की काफी मशहूर डांसर जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है, और उन्होंने अपनी डांस कला से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बनाई है, आप सपना चौधरी के वीडियो को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि, उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर जैसे ही वीडियो अपलोड की कुछ ही देर में यह विडियो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस वीडियो पर कुछ सेकंड में लाखों व्यूज मिल चुके हैं, विडियो में सपना एक अलग अंदाज में देसी कपड़े पहने हुए नजर आई और अपनी मस्ती में कार चलाते दिखी....

image search-google search 

सोनू निगम द्वारा गाय गए रोमांटिक गाने गाते हुए बड़े ही स्टाइल से कार को ड्राइव करते हुए सड़क पर वीडियो में सपना को देखा जा सकता है, सपना चौधरी पिंक कलर के लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही है, जिससे यह video सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होरही है...

इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर एक गलती के दौरान नेटीजन ने उन पर काफी टिप्पणिया की, क्योंकि उन्होंने ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया और गाड़ी में गुनगुना रही थी, जिससे नेटीजन ने सपना चौधरी के इस अंदाज को देखते हुए खूब सारे कमेंट किए हैं,

Loading...

हरियाणा की डांसर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के बाद उनके फैंस ने क्या खूब लिखा है की 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर आप गाड़ी ड्राइव कर रही हो. और सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई हो जिसकी वजह से आपका चालान भी कट सकता है, इससे साफ नजर आ रहा है कि सपना चौधरी ने ट्रैफिक रूल्स को फॉलो नहीं किया है, एफ फैन ने क्या लिखा है कि धीरे चलाओ सपना चौधरी जी, और मैडम आप सीट बेल्ट का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हो उसका तो प्रयोग कर लो कम से कम...!

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: