सबके सामने शक्ति मोहन को किया प्रपोज नीरज चोपड़ा! वायरल सच..

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सबके सामने शक्ति मोहन को किया प्रपोज, दर्शक इस वाक्य को देखकर चकित रह गए। हुआ ऐसा की....

by SNEHA SHARMA

सबके सामने शक्ति मोहन को किया प्रपोज नीरज चोपड़ा! वायरल सच..

गोल्ड मेडलिस्ट(gold medalist) और जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। अच्छी फैन फॉलोइंग के चलते दर्शक नीरज चोपड़ा की लव लाइफ के बारे में भी जानने के बेहद इच्छुक है। इन सबके बीच हाल ही में नीरज चोपड़ा का एक रोमांटिक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Image creditor- Shakti Mohan Instagram account

आपको बता दें हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। जिसमें नीरज चोपड़ा बतौर गेस्ट (मेहमान) उपस्थित हुए हैं। इस वीडियो के अंदर फेमस कोरियोग्राफर(choreographer) शक्ति मोहन को सबके सामने प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। शो के दौरान नीरज चोपड़ा जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के दौरान नीरज चोपड़ा ने जो किया उसे दर्शक देखते ही रह गया।

Image creditor- Shakti Mohan Instagram account

मशहूर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा डांस रियलिटी शो(dance reality show) के दौरान 'इश्क तेरा तड़पावे' गाने पर डांस किया और इसके साथ ही शो की कैप्टन शक्ति मोहन(Shakti Mohan) को स्टेज पर सबके सामने प्रपोज भी किया।

इस डायलॉग से किया प्रपोज

Image editor- Google search Hindustan Times

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और शो की कैप्टन शक्ति मोहन का यह रोमांस तथा उनकी मस्ती का हिस्सा जिसे देखकर होस्ट राघव जुयाल बुरी तरह जल उठे।

Image creditor- Neeraj Chopra Instagram account

वही शो पर नीरज चोपड़ा इन सब बातों को लेकर कहते हैं कि उनकी लाइफ में अगर किसी चीज की इंपोर्टेंस है तो वह है जैवलिन है। वे कहते हैं कि उन्हें ना तो इतना अच्छा खाना पकाना आता है और ना उनके पास इतना समय है। इसी वाक्य के साथ नीरज चोपड़ा ने शक्ति मोहन को शो के सेट पर प्रपोज किया। सभी दर्शक इसे देखकर (विस्मित)surprised हुए।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: