रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म "द क्रू" में काम करते नजर आएंगे पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ, फैंस के साथ जाहिर की अपनी खुशी...
फिर बड़े पर्दे पर कॉमेडी करती दिखेगी जोड़ियाँ, एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म द क्रू में दलजीत दोसांझ काम करते नजर आएंगे फिल्म में तीन एक्ट्रेस लीड रोल मे
by MUSTKIM CHOPDAR
दोस्तों पंजाब के फेमस सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के लिए बहुत फेमस है पंजाबी फिल्मों में यह अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख चुके हैं। इनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया हाल ही में इनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
दलजीत दोसांझ अब तक गुड न्यूज़ और उड़ता पंजाब जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुके हैं। अब दलजीत एक और बॉलीवुड फिल्म में काम करने वाले हैं। बता दे इस फिल्म में यह एक्ट्रेस करीना कपूर के ऑपोजिट काम करते नजर आएंगे। इनके फैंस इनकी फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्सुक दिखे।
एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म द क्रू में दलजीत दोसांझ काम करते नजर आएंगे फिल्म में तीन एक्ट्रेस लीड रोल में होंगी। सोनम कपूर और रिया कपूर की इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएगी।
फिल्म से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आई है कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दलजीत दोसांझ भी फिल्म में काम करने वाले है यह खबर एनालिस्ट तरण आदर्शन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में काम करने के लिए एक्साइटेड दिखे।
तरण आदर्शन पंजाबी सिंगर दलजीत की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- दिलजीत दोसांझ द क्रू फिल्म से जुड़ने वाले हैं जिसमें तब्बू, करीना और कृति सेनन भी है। यह फिल्म एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड है, फिल्म वर्ष 2023 के एंड में थियेटर्स में रिलीज की जाएगी, डायरेक्टर राजेश कृष्णन है।
रिया कपूर और एकता कपूर दूसरी बार एक साथ काम करने वाली है, इससे पहले दोनों ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में एक साथ काम किया था। करीना और दलजीत की एक साथ यह तीसरी फिल्म होगी दोनों इससे पहले उड़ता पंजाब और गुड न्यूज़ फिल्म में एक साथ काम कर चुके हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: