रीवा अरोड़ा को ट्रोल किए जाने पर भड़का मां निशा का गुस्सा कहा- बेटी पिछले 13 साल से फिल्मों में काम कर रही है तो फिर वह 12 साल की कैसे हुई...
भड़का मां निशा का गुस्सा कहा- 10वीं में पढ़ रही है मेरी बेटी, उसे 12 साल की बताने वालों ने मुझसे पूछा तक नहीं
by NEHA RAJPUT
दोस्तों आप तो जानते हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया सेंसेशन रीवा अरोड़ा को बहुत ट्रोल किया जा रहा है अब इस पर उनकी मां निशा अरोड़ा ट्रोलर्स पर भड़की। मां निशा ने कहा मेरी बेटी 10th क्लास में है और 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही है तो वह फिर 12 साल की कैसे हुई। यह लोगों की चाल है ज्यादा लाइक्स और न्यूज़ पाने के लिए। बेटी को 12 साल की बता कर सोशल मीडिया ट्रोल क्यों किया जा रहा है।
बता दे रीवा अरोड़ा ट्रोल करते हुए यूजर्स बोले रीवा की उम्र बढ़ाने के लिए उसके पेरेंट्स उसे इंजेक्शन दे रहे हैं। बता दे रीवा के पिता की बीमारी के चलते डेथ हो गई उस समय रीवा रॉकस्टार फिल्म में काम कर रही थी। रीवा की मां निशा एक एडवोकेट है।
निशा ने कहा-अफसोस है कि सोशल मीडिया पर आज भी महिलाओं के बारे में ऐसी गलत बातें कही जाती है मेरी बेटी टेंथ क्लास में है 13 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है उसने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है। किसी भी बच्चे का फर्स्ट क्लास में एडमिशन 6 साल की एज में होता है रीवा अब 16 साल की है।
सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि रीवा का जन्म 1 फरवरी 2010 को हुआ है। यह सिर्फ अफवाह है। निशा अरोड़ा अपनी डॉटर और हस्बैंड के साथ दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गई। रीवा फिलहाल रयान इंटरनेशनल स्कूल में स्टडी कर रही है।
Loading...
रीवा जब रॉकस्टार फिल्म में काम कर रही थी तब इनके पिता के लन्गस में इंफेक्शन हो गया जिसके कारण फिल्म रिलीज होने से पहले ही पिता की डेथ हो गई।
Loading...
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: