रिपोर्टर्स ने जब नीतू कपूर से रणबीर और आलिया की शादी को लेकर सवाल किए तो नीतू ने कहा उम्र का तो लिहाज करो

शादी को लेकर नीतू कपूर ने रिपोर्टर्स को दिया ऐसा जवाब कहां कम से कम उम्र का तो ख्याल रखो...

by SUMAN CHOUDHARY

रिपोर्टर्स ने जब नीतू कपूर से रणबीर और आलिया की शादी को लेकर सवाल किए तो नीतू ने कहा उम्र का तो लिहाज करो

फ्रेंड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों की शादी 18 अप्रैल को आरके हाउस में होगी। शादी के फंक्शंस की 14 अप्रैल से शुरू होंगे और 18 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे और इसके बाद मुंबई में एक बड़ा रिसेप्शन भी होगा।

Image source - Google search

णबीर की मां नीतू कपूर से मीडिया रिपोर्टर ने इन दोनों की शादी को लेकर कुछ सवाल लेकिन नीतू कपूर ने रिपोर्टर्स को अनदेखा कर दिया और कहां की उम्र का तो लिहाज करो। नीतू कपूर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह डांस दीवाने जूनियर्स में जज के तौर पर नजर आएंगी। नीतू कपूर शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहती है। शादी 18 अप्रैल को होगी इसका खुलासा आलिया के चाचा रोबिन भट्ट ने किया। नीतू कपूर शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहना चाहती है।

अनजान बन रही नीतू कपूर

Image source - Google search

नीतू कपूर ने कहा कि मैं पिछले 1 साल से सुन रही हूं कि- "मेरी बहू आने वाली है", यह तो वही कहावत हो गई- "देखो शेर आया शेर आया लेकिन यह शेर कब आएगा इसका पता नहीं? मुझे दोनों की जोड़ी बहुत पसंद है लेकिन दोनों की शादी कब होगी पता नहीं। नीतू ने हंसते हुए कहा कि मेरा जब शूटिंग से बैकअप हो और जब मैं घर जाऊं तो मुझे पता चले कि रणबीर और आलिया की शादी हो गई है।

नीतू मिली मनीष मल्होत्रा से 

आपको बता दें कि पिछले दिनों नीतू कपूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिली थी लेकिन वह वहां रणबीर और आलिया के लिए शादी के कपड़े बनवाने के लिए नहीं गई थी। इस पर नीतू ने कहा मेरे एक फ्रेंड के बेटे की शादी है उसी के लिए मैं वहां गई थी।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: