रेलवे प्लेटफार्म के पास एक लड़की ने "सात समंदर पार" गाने पर क्या डांस, लोग 25 मिलियन से ज्यादा बार देख चुके हैं

ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं यात्रियों को लड़की ने किया खुश, 'सात समंदर पार गाने पर' अपने डांस हुनर से लोगों का किया मनोरंजन।

by SUMAN CHOUDHARY

रेलवे प्लेटफार्म के पास एक लड़की ने "सात समंदर पार" गाने पर क्या डांस, लोग 25 मिलियन से ज्यादा बार देख चुके हैं

रेलवे स्टेशन के पास "सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई" सॉन्ग पर एक लड़की ने किया जबरदस्त डांस। डांस वीडियो सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड कर रहा है। यह लड़की रेलवे प्लेटफार्म के पास इस गाने के रीमिक्स पर डांस कर रही है। लड़की का डांस इतना अच्छा था कि आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सोशल मीडिया के जरिए कोई कभी भी फेमस हो सकता है, यह अचानक घटित होने वाली घटना है। इस लड़की का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

लोग फेमस होने के लिए अपनी वीडियोस सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं, ताकि लोग उन्हें जान सके। इस डांस वीडियो पर अभी तक 20 हजार कमैंट्स और 1.5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स‌ आ चुके हैं।

इस वीडियो में सहेली रूद्र ने डांस करते हुए मुंह पर मास्क लगा रखा है और यह अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है। जब यह डांस कर रही होती है तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आपको बता दें कि इस वीडियो को 25 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Loading...

Loading...

यह है "सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई"फेमस गाना विश्वात्मा मूवी का है। इस गाने पर सनी देओल और दिव्या भारती ने परफॉर्म किया था।

Loading...

Loading...

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: