रणवीर सिंह ने पपराजी को पोज देने से पहले नीचे झुक कर उठाया कचरा, यूजर बोले-इंडिया की सड़कों पर बहुत कचरा है वह तो कभी उठाया नहीं, मीडिया वालों के सामने स्टंट...
कैमरे के सामने जमीन पर गिरा कचरा उठाने लगे रणवीर, लोग बोले- ओवर एक्टिंग के 50 रुपये काटो…
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों हाल ही में रणवीर सिंह को एक प्रोग्राम में कैप्चर किया गया। रणवीर ने पहले सफाई का काम किया और बाद में मीडिया को पोज दिया। इस दौरान एक्टर ने बूट कट डेनिम्स और एक कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी थी। एक्टर प्रोग्राम को अटेंड करने पहुंचे और बीच में कचरा उठाने के लिए नीचे झुक गए।
रणवीर सिंह सैलून के लॉन्च के लिए पहुंचे। एक्टर ने आंखों पर ब्लैक चश्मा लगा रखा था। रणवीरा, सिंह ने ग्रीन कारपेट पर मीडिया को पोज देने से पहले कारपेट पर गिरा कचरा उठाया। एक्टर की यह वीडियो विरल भयानी अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।
रणवीर ने जैसे ही कचरा देखा उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने पपराजी के सामने ही नीचे झुककर कचरा उठाया और कचरा डस्टबिन में डाल दिया और आगे एक्टर टेबल पर रखी चीज उठाते हैं और अंदर चले जाते हैं एक्टर का यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
यूजर्स लगातार कमेंट करके इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को उनका यह वीडियो पसंद आ रहा है जबकि कुछ लोग उन्हें लगातर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-इंडिया की कई सड़कों पर बहुत कचरा है वह तो कभी उठाया नही... सामने मीडिया वाले हैं इसके लिए यह स्टंट... वेरी बैड।
Loading...
दूसरे ने लिखा-₹50 का एक्टिंग के काट लो। एक्यूजर ने वीडियो देख दीपिका के बारे में लिखते हुए कहा-दीपिका बहुत साफ सफाई करती हैं वह कई बार इस बारे में जिक्र कर चुकी है वह हर चीज को साफ रखती है अब हो सकता है रणवीर ने भी उनकी लाइफस्टाइल अपना ली है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: