पुष्पा फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का विडियो हुआ वायरल, जिम में बहाती दिखीं पसीना तो यूजर्स के आये ऐसे रिएक्शन –Video
बिना किसी जिम के अपनी बॉडी को फिट बनाने के लिए वर्कआउट करती हुई नजर आई रश्मिका। वीडियो में रश्मिका अपना वर्कआउट पूरी तरह एंजॉय करते हुई दिख रही है –
by SNEHA SHARMA
साऊथ सिनेमा जगत की ब्यूटी क्वीन कहीं जाने वाली रश्मिका मंदाना का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस विडियो में रश्मिका वर्कआउट करते हुए नजर आ रही है. रश्मिका अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के हुनर की वजह से साउथ सिनेमा में राज करती है. रश्मिका का कहना है की वे अपनी फिटनेस से काफी प्यार करती है.
हालहिं में रश्मिका मंदाना को लेकर खबर आ रही है की उन्हें बॉलीवुड सिनेमा की एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा की फिल्म ‘ऐनिमल’ (Animal) में रिप्लेस किया गया है. रश्मिका मंदाना इन दिनों एक के बाद एक कई फिल्मों के एक्टिंग कर रही है.
कुछ दिन पहले ही रश्मिका ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर वर्कआउट करते हुए का विडियो अपलोड किया है. इस विडियो में रश्मिका पसीना बहते हुए नजर आ रही है. इस विडियो में रश्मिका को स्क्वाट्स, हाई जंप, हार्ड कार्डियो, लो किक जैसे वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में रश्मिका लाइट पिंक टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट पहने हुए नजर आ रही हैं।
रश्मिका के इस वायरल विडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किये को उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रश्मिका ने हल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ "मिशन मजनू" और बिग बी के साथ "गुडबाय" में नजर आएँगी. रश्मिका के फैन्स उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहें है.
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: