पुलिस ऑफिसर से लेकर बॉक्सर और सुपर मॉडल बनने तक की इस लड़की की कहानी किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं...
इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही सिक्किम की रहने वाली एक्शा हंगमा सुब्बा, सुपरमॉडल जैसी दिखती है ये महिला पुलिस ऑफिसर...
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों आज महिलाओं की स्थिति पहले से बहुत अधिक सुधर चुकी है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। यह लड़की कंट्री में तो अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी है साथ ही विदेशों में भी अपने नाम का डंका बजा चुकी है आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने वाले हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। यह महिला सिक्किम की रहने वाली हैं इनका नाम है एक्शा हंगमा सुब्बा। यह ईक्षा केरुंग नाम से भी बहुत फेमस है। मात्र 21 साल की उम्र में इन्होंने अपनी सफलता का परचम लहरा दिया। आज हम आपको इनकी ऑफिसर बॉक्सर और सुपरमॉडल बनने तक की कहानी बताने वाले हैं। यह आज की युथ के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी है।
अगर मन में सच्ची लगन और उत्साह हो तो लोग बड़े से बड़े मुकाम को भी हासिल कर लेते हैं ऐसा ही कर दिखाया सिक्किम की रहने वाली एक्शा हंगमा सुब्बा ने। यह ऑफिसर,बॉक्सर,बाइकर, सुपर मॉडल भी है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2019 में मॉडलिंग से की।
इनको बाइक चलाने का भी बहुत शौक है यह नेशनल लेवल की बॉक्सर रह चुकी है फोटोस में यह बाइक के साथ नजर आ रही हैं इन्होंनें जींस और टॉप पहन रखा है इस आउटफिट में यह बहुत सुंदर दिख रही है। यह तस्वीरें @ekshakerungofficial नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर की गई हैं।
फैशन में बड़ी-बड़ी एचएस को भी मात देती है एक्शा
एक्शा फैशन आईकॉन में है यह ड्रेसिंग सेंस में बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात दे देती है इस फोटो में यह ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रही है। जिसमें इनका फिगर फ्लांट हो रहा है। इस आउटफिट के साथ इन्होंने ब्लैक बैग मैचिंग हिल्स और हेयर स्टाइल बना रखी है। दूसरी तस्वीर में यह समुद्र किनारे बीच आउटफिट में नजर आ रही है।
बहुत कम उम्र में ही इन्होंने अपनी पहचान बना ली बहुत सी लड़कियों के लिए यह इंस्पिरेशन है। इस फोटो में इनका लुक स्टाइलिश है इन्होंने ऑरेंज नेटेड टॉप और क्लिट स्कर्ट पहन रखा है दूसरी फोटो में इन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ रेड हाफ स्वेटर और शॉर्ट्स पहन रखे हैं। इस आउटफिट में यह बेहद स्टनिंग दिख रही है।
Loading...
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: