प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, "आदि पुरुष" का फर्स्ट टीजर लुक देख फिल्म रिलीज होने का कर रहे बेसब्री से इंतजार...

हाथ में धनुष-बाण लिए आदिपुरुष का फर्स्ट लुक आउट, प्रभास भगवान राम के गेटअप में नजर आएंगे प्रभास…

by NEHA RAJPUT

प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, "आदि पुरुष" का फर्स्ट टीजर लुक देख फिल्म रिलीज होने का कर रहे बेसब्री से इंतजार...

साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर प्रभास की अपकमिंग मूवी आदिपुरुष का फैंस बेसब्री से वेट कर रहे हैं। मूवी का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इससे पहले फिल्म का टीजर पोस्टर भी रिलीज किया गया था। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत है इस मूवी में प्रभास भगवान श्री राम का रोल निभाने वाले हैं , रिलीज इस पोस्टर में प्रभास भगवान राम के गेटअप में दिख रहे हैं।

प्रभास ने पोस्टर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा-गेट स्टार्टेड। सरयू नदी के किनारे सफर शुरू करने जा रहे हैं आप भी आ जाइए। 2 अक्टूबर को फिल्म आदिपुरुष का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। पोस्टर में पास में हाथ में धनुष बाण ले रखा है प्रभास का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Loading...

आदिपुरुष रामायण फिल्म प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान, एक्टर सनी सिंह निज्जर भी लीड रोल में होंगे। बता दे फिर 500 करोड़ के बजट में बनी है। इंडिया में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से यह एक बताई जा रही है फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स में लगभग 250 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ है।

Loading...

फिल्म की शूटिंग हिंदी और तेलुगु दोनों शूट मे की गई है। डायरेक्टर ओम राउत का कहना है कि फिल्म की कहानी लॉकडाउन में लिखी थी प्रभास को स्टोरी अच्छी लगी और उन्होंने काम करने के लिए हां किया। सबसे इंटरेस्टिंग बात है मूवी में सैफ अली खान रावण का रोल प्ले करेंगे, सनी सिंह लक्ष्मण का रोल और कृति सेनन सीता का रोल निभाने वाली। फिल्म 12 जनवरी 2023 को थिएटर्स में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।प्रभास के फैंस पोस्टर देखने के बाद बहुत उत्साहित दिखे वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: