पोपटलाल की शादी की तैयारियां जोरों शोरों पर, लेकिन शादी होते होते रुक गई, पोपटलाल ने दुखी होकर उठाया इतना बड़ा कदम...
पोपटलाल को दुखी देखकर गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंबर्स दुखी? जानिए हकीकत…
by NEHA RAJPUT
दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 14 सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है यह एक एंटरटेनिंग शो है जो लोगों को बहुत पसंद आता है इस शो के सभी किरदारों की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता। इनमें से एक नाम आता है पोपटलाल का भी जो शो में अब तक कुंवारे हैं।
आपने कई बार देखा होगा तो पोपटलाल की शादी होने ही वाली होती है लेकिन किसी ने किसी वजह से इनकी शादी होते होते रह जाती है। इसी वजह से इनका नाम पोपटलाल रखा गया क्योंकि इनका काम बनते बनते रुक जाता है। पोपटलाल की शादी होने वाली थी लेकिन शादी होते होते रुक गई और वह फिर से कुंवारा रह गया जिसके बाद पोपटलाल फूट-फूट कर रोने लगा।
पोपटलाल को दुखी देखकर गोकुलधाम सोसायटी के सभी मेंबर्स दुखी हो गए। विद्या नाम की एक टीचर जो आत्माराम तुकाराम भिड़े की कजिन सिस्टर थी उससे पोपटलाल की शादी होने वाली थी शादी की तैयारियां बड़े जोरों शोरों से की गई थी।
पोपटलाल के द्वारा शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थी क्योंकि विद्या ने कहा था कि मैं एक रिपोर्टर से शादी करूंगी लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया पोपटलाल को भी लगा कि यह है मेरी बात कर रही है और पोपटलाल मन ही मन खुश होने लगता है।
गोकुलधाम सोसायटी के बाकी सदस्यों को भी लगा कि यह पोपटलाल की ही बात कर रही है लेकिन बाद में पता चला कि वह रिपोर्टर पोपटलाल नहीं बल्कि कोई और है और पोपटलाल की शादी होते होते रह जाती है आपको क्या लगता है पोपटलाल की शादी होगी या नहीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: