पूर्व मंगेतर ने ही लीक किया पाकिस्तानी एक्ट्रेस का Video, कहा लोग भूल न जाएं ऐसी बातें…
पाकिस्तानी एक्ट्रेस रिदा एक बार फिर से सुर्खियों में आई इंटरव्यू में कहा पूर्व मंगेतर ने की थी वीडियो लीक, जिसके चलते हुआ करियर बर्बाद...
by NEHA RAJPUT
दोस्तो इन दिनों पाकिस्तानी लड़की का पुराने गाने पर डांस वीडियोस बहुत वायरल हो रहा है। यह लड़की एक एक्ट्रेस है जिनका नाम है रिदा इस्फहानी। रिदा एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। रिदा ने पाकिस्तानी कॉमेडियन नादिर अली के पोडकास्ट पर बड़ा बयान दिया जिसके चलते यह चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच इन्होंने अपने वायरल वीडियो पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि एक्स फियोन्से ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की थी। रिदा ने कहा यह वीडियो नवंबर 2016 में पोस्ट की गई जो अब वायरल हो रही है।
रीदा ने कहा यह वीडियो एक्स फियोन्से ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी हम दोनों की सगाई टूट चुकी है और मेरी रेपुटेशन को खराब करने के लिए यह वीडियो अपलोड की गई थी जिसके चलते मुझे काफी नुकसान हुआ और मुझे काम मिलना बंद हो गया था। नादिर अली से बात करते हुए रिदा कहा- मैं आपको बता सकती हूं क्योंकि लड़कियों को अपने हक के लिए बोलना चाहिए।
मेरी रिफ्यूटेशन पर बात आई थी और मेरे अधिकारों का उल्लंघन हुआ था। जो होता है अल्लाह की इच्छा से होता है जो बुरा करता है उसके साथ भी बुरा होता है। सजा कभी जल्दी मिल जाती है तो कभी देरी से मिल जाती है। अल्लाह अपने बंदों पर मेहरबानी जरूर करता है। एक्ट्रेस ने बताया मेरे साथ भी धोखा हुआ था।
यहाँ क्लिक करें:-पाकिस्तानी लड़की ने अपनी शादी के समारोह में लता मंगेशकर के गाने पर किया डांस, कैप्शन में लिखा-आई लव माय सेल्फ, मुझे किसी की परवाह नहीं...
Loading...
रिदा ने कहा मैंने अपने पेरेंट्स को उससे शादी करने के लिए मना किया। मेरी सोच है मैं केवल एक ही इंसान के साथ रहना चाहती हूं। जिसे मैं पसंद करूं उसी से ही निकाह करूंगी। वह इतने पैसे वाले नहीं थे उन्होंने मुझसे शादी के लिए पूछा और मैंने हां कह दिया। हमारी एजमेंट के 3 महीने बाद हमारी फोटोस वायरल होने लगी, उस टाइम में यूएस में थी। इसी बीच लोगों ने मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही और मैंने मना कर दिया, यह फोटोस मेरे मंगेतर ने लीक की थी।
Loading...
रिदा ने अपने इंटरव्यू में कहा कई ऐसे पल होते हैं जिन्हें हम भूल नहीं पाते। कई बार हम अपनी पिछली गलतियों के लिए खुद को कोसते हैं। इस घटना के बाद मुझे कई प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया। मैंने अपनी एजेंसी से कांटेक्ट किया मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ और क्या हो रहा है। इस घटना के चलते मुझे और मेरे परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। जिन लोगों ने हमेशा मेरी खुशी चाहिए उन्हें भी दुख झेलने पड़े। एक्ट्रेस ने बताया इस घटना के चलते मैं बिखर गई मेरे परिवार को भी बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: