ऑस्कर अवार्ड 2023 की वैनिटी फेयर पार्टी में बड़े बिजनेसमैन की वाइफ दिखी बोल्ड अंदाज में, दिलाई ऊर्फी जावेद की याद...

ट्रोलिंग क्विन उर्फी जावेद से आगे निकली इस अरबपति बिजनेसमैन की धर्म पत्नी, कोन लगी ड्रेस में तस्वीरें देखकर लग जाएगा झटका

by SUMAN CHOUDHARY

ऑस्कर अवार्ड 2023 की वैनिटी फेयर पार्टी में बड़े बिजनेसमैन की वाइफ दिखी बोल्ड अंदाज में, दिलाई ऊर्फी जावेद की याद...

दोस्तों नताशा पूनावाला अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते आए दिन सुर्खियां बटोरी रहती हैं। नताशा फॉरेन कंट्रीज में भी अपने फैशन से खूब चर्चा में रहती है। हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में इनका नया लुक देखने को मिला। नताशा पूनावाला का यह लुक देख लोगों को उर्फी जावेद की याद आ गई। कुछ लोगों को सेलेब्स का नया लुक पसंद आता है जबकि कुछ लोग उन्हें आउटफिट के चलते ट्रोल भी कर देते हैं।

Google search


ऑस्कर पार्टी में देखने को मिला नताशा का नया लुक

Google search


ऑस्कर की वैनिटी फेयर पार्टी में नताशा नए लुक में पहुंची,इन्होंने गोल्डन कलर का आउटफिट पहन रखा था। इनका यह लुक बहुत अलग है। इस मैटेलिक गोल्ड मिनी ड्रेस में डिटेलिंग की गई है इस चमकती ड्रेस में नताशा बहुत खूबसूरत दिख रही है।

Caption


आउटफिट में था कोनिकल डिजाइन 
नताशा के इस आउटफिट में बस्ट पोर्शन किया गया कोनिकल डिजाइन बहुत यूनिक है। ऐसी ही ड्रेस ऊर्फी जावेद ने भी पहनी। अपने इस ड्रेस में नताशा बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई इन्होंने अपने आउटफिट को स्ट्रैपलैस‌ रखा और पीछे की तरफ चैन डिटेल की गई है। ड्रेस पर हिम लाइन पर बॉक्स जैसा डिजाइन बना है जो आउटफिट को अलग लुक दे रहा है।

Google search


ज्वेलरी से अपने लुक को किया कंप्लीट
नताशा ने अपनी गोल्डन ड्रेस के साथ स्टेटमेंट डायमंड रिंग, स्टेटमेंट बॉक्सिंग इयररिंग्स,बॉक्स क्लच और गोल्डन कैसल वाले हिल्स पहन रखे हैं। इस लुक में नताशा बेहद कूल और गॉर्जियस दिख रही है। मेकअप की बात करें तो इन्होंने विंग्ड आईलाइनर, पिंक लिप्स शेड, कॉन्टोर चीक्स और बालों का बन बना रखा है।

Google search


नताशा ने याद दिलाई ऊर्फी जावेद की

Loading...


दोस्तों ऊर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है आए दिन इस चर्चा में रहती है ऐसा 1 दिन भी नहीं जब एक्ट्रेस चर्चाओं में ना बनी हो। ऊर्फी जावेद ने कुछ समय पहले चॉकलेट कोन जैसी बुलेट ड्रेस पहन रखी थी इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की लुंगी स्कर्ट और ब्रॉलेट टॉप पहन रखा था। नताशा का लुक भी ऊर्फी जावेद के जैसा ही है जिसके कारण लोग कह रहे हैं ऊर्फी जावेद की याद दिला दी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: