निया शर्मा ने रक्षाबंधन के दिन पहनी डीप नेक ड्रेस, यूजर बोले-त्योहार के दिन तो ट्रेडिशनल ड्रेस पहन लेती...
अपनी हरकतों से कभी बाज न आने वाली निया शर्मा ने रक्षा बंधन मनाते वक्त पहनी डीप नेक ड्रेस, सोशल मीडिया पर यूं होने लगीं ट्रोल!
by NEHA RAJPUT
दोस्तों अदाकारा निया शर्मा मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं, सोशल मीडिया पर यह अदाकारा किसी न किसी कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को देती रहती है।
निया अपनी बोल्ड अंदाज़ के चलते कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं एक बार फिर से निया को अपनी ड्रेस के चलते ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
कुछ दिन पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, निया सिद्धार्थ को राखी बांधते दिख रही है। आपको बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा "एक हजारों में मेरी बहना" के प्रोड्यूसर रह चुके हैं।
फोटो में निया डीप नेक ड्रेस पहने हुए हैं जिसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो गई। यूजर्स का कहना है निया को त्योहार के दिन ट्रेडिशनल क्लॉथस पहनने चाहिए।
यूजर्स लगातार निया कि इस तस्वीर पर अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा-ऐसे ओकेशन पर ऐसी ड्रेस पहनना, ऐसे माहौल के एकदम विपरीत है।
दूसरी यूज़र ने लिखा-लगता है निया जानबूझकर त्योहार के अवसर पर इस तरह की ड्रेस पहनती है ताकि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सके। तीसरे ने लिखा-निया के पास इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस नहीं है तो मैं भिजवा सकता हूं।
निया को एक हजारों में मेरी बहना है शो से बहुत पापुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने रवि दुबे के साथ जमाई राजा शो में भी इन्हें लोकप्रियता मिली। इसके अलावा निया को बहुत से रियलिटी शो में भी देखा गया।
बॉक्स क्रिकेट लीग, खतरों के खिलाड़ी सीजन 8, बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे शो में निया ने पार्टिसिपेट किया है।निया शर्मा म्यूजिक वीडियो भी कर चुकी है। आपको बता दे निया को साल 2017 में टॉप 50 सेक्सी एशियन विमेन लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: