230 करोड़ के प्राइवेट जेट से सफर करती हैं नीता अंबानी, 44वें बर्थडे पर गिफ्ट किया उनके सबकुछ ने, देखें तस्वीरें...

नीता अंबानी की सोच बिल्कुल अलग है। यह खुद भी बिजनेस करती है इनकी एज लगभग 57 साल  है। यह अलीशान जिंदगी जीती है।

by NIDHI JANGIR

230 करोड़ के प्राइवेट जेट से सफर करती हैं नीता अंबानी, 44वें बर्थडे पर गिफ्ट किया उनके सबकुछ ने, देखें तस्वीरें...

दोस्तों बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी लग्जरी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। एशिया के सबसे नंबर वन बिलीनियर्स में मुकेश अंबानी टॉप पर रहते हैं। जगह-जगह उनके चाहने वाले हैं। आज हम मुकेश अंबानी के बारे में नहीं बल्कि उनकी वाइफ नीता अंबानी के बारे में बात करने वाले हैं।

Google search

नीता अंबानी के लाखों फैन है फैन फॉलोइंग मिलियंस में है। नीता अपनी यूनिक प्रेडिक्शन को लेकर चर्चा में रहती है। नीता अंबानी की सोच बिल्कुल अलग है। यह खुद भी बिजनेस करती है इनकी एज लगभग 57 साल  है। यह अलीशान जिंदगी जीती है।

Google search

इनके पास लग्जरी सामानों का ढेर है। इनको ट्रैवल करना बहुत पसंद है। नीता अंबानी बीएमडब्ल्यू 760 खुद ड्राइव करती है जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ है उनका खुद का प्राइवेट जेट है जो मुकेश अंबानी ने उन्हें गिफ्ट किया था।

Google search

इनका जेट अंदर से आलीशान बंगले से कम नहीं है 2007 में मुकेश अंबानी ने नीता को उनके बर्थडे पर यह जेट उन्हें गिफ्ट किया था। बता दे मुकेश अंबानी वाइफ को कस्टम फिटेड एयरबस 319 लग्जरी प्राइवेट जेट गिफ्ट में दिया। इस जेट की कीमत 230 करोड रुपए है।

Google search

इस जेट की खासियत है कि इसमें अटैच बाथरूम और मास्टर बैडरूम है इसके अलावा इसमें म्यूजिक, गेमिंग, सेटेलाइट आदि कई फीचर मौजूद है। अक्सर नीता अंबानी इस प्राइवेट जेट में ट्रेवल करती दिख जाती है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: