Airport पर सहमी करीना, सेल्फी लेने के लिए किसी ने खींचा बैग तो किसी ने दिया धका ! देखें वायरल वीडियो…
मुंबई के एयरपोर्ट पर करीना कपूर को फैंस ने घेर लिया सेल्फी खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे जिसे देखकर करीना डर गई , देखें वीडियो...
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों फैंस अपनी चहिते सेलेब्स को देखने के लिए हमेशा इंतजार में रहते हैं और जब वे कहीं दिख जाते हैं तो उन्हें काबू करना मुश्किल हो जाता है। फैंस अपने पसंदीदा एक्टर के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पागल से हो जाते हैं जिससे कई बार सेलेब्स इरिटेट हो जाते हैं ऐसा ही कुछ बेबो यानी करीना कपूर के साथ भी हुआ।
हाल ही में बेबो को अपने छोटे बेटे जेह साथ मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया। करीना को देखते ही उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की तक करने लग गए जिससे करीना डर गई इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेकाबू फैंस को रोकना करीना के बॉडीगार्ड्स के लिए भी बहुत मुश्किल हो रहा था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेबो बहुत डर गई है लेकिन फिर भी उन्होंने सिचुएशन को बहुत अच्छे से संभाला उन्होंने कुछ फैंस के साथ भी खिंचवाई और अपने फैंस को नाराज नहीं किया।
बेबो का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही है। एक यूजर ने लिखा-यह बिल्कुल भी सही नहीं है, फैंस को पता होना चाहिए कि वह कैसा बिहेव कर रहे हैं। दूसरे ने लिखा- धक्का-मुक्की क्यों कर रहे हो वह भी एक इंसान है। तीसरे ने लिखा- वेरी बैड, फैंस को अपनी लिमिट में रहना चाहिए।
Loading...
करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो बेबो लंदन डायरेक्टर हंसल मेहता की अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए निकल चुकी हैं। यह एक मर्डर थ्रिलर फिल्म है जिसे खुद करीना प्रोड्यूस करने वाली है। इसके अलावा बेबो 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट X' के हिंदी वर्जन में भी दिखने वाली है। करीना की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप गई थी। अब फैंस करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से उम्मीद लगा कर बैठे हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: