मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा विला, घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश...

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का दुबई वाला घर है सबसे महंगा आलीशान घर, देखिये घर की तस्वीरें जो की समुद्र के बीचो-बीच एक टापू पर बना हुआ है...

by SUMAN CHOUDHARY

मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा विला, घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश...

दोस्तों हाल ही में सबसे बड़े बिजनेस मुकेश अंबानी ने 640 करोड़ रुपए विला खरीदा। इस घर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी रहेंगे। यह विला दुबई में पाम जुमेराह आईलैंड पर है। यह विला मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से भी ज्यादा लग्जरी है।

Google search


यह घर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का है। यह दुबई का सबसे महंगा विला समुद्र के बीचो-बीच एक टापू पर बना हुआ है। यह घर दुनिया के सबसे पहले आर्टिफिशियल आईलैंड पाम जुमेराह पर बना है। घर दिखने में बहुत खूबसूरत है।

Google search


यह विला 30,000 स्क्वायर फीट में फैला है घर के पास दुबई के महंगे बड़े होटल बने हुए हैं। इस घर को इटालियन मार्बल और आर्ट वर्क किया गया है। यह विला जितना क्लासिकल है उतना ही आधुनिक है।
इस घर में 10 लग्जरी कमरे हैं। इंडोर जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आदि सुविधाएं उपलब्ध है। यह घर 70 मीटर लंबा प्राइवेट बीच से जुड़ा है घर के लोग बीच के नजारों का मजा ले सकते हैं।

Google search


बता दे ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बैकहम और बॉलीवुड किंग खान का घर भी है। जानी-मानी हस्तियों का यह एरिया पसंदीदा है।

Google search


खबरों की माने तो मुकेश अंबानी ने यह डील मुंबई की बेलेव्यू रियल एस्टेट के साथ की है। बता दे बेलेव्यू रियल एस्टेट इस टापू पर महंगे घर खरीदने और बेचने की डील करते हैं। इस कंपनी के ऑनर कार्नर मैके दुनिया के सबसे बड़े प्रॉपर्टी ब्रोकर है।

Google search


इस कंपनी ने अप्रैल महीने में यूट्यूब पर अंबानी के इस नए घर की वीडियो अपलोड की। यूट्यूब के अनुसार इस घर की कीमत 609 करोड़ बताइए गई है। डील के मुताबिक अनंत अंबानी इस घर पर सिक्योरिटी और डेकोरेशन पर खर्च करेंगे। इस प्रॉपर्टी की सिक्योरिटी और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी परिमल नाथवानी द्वारा की जाएगी। परिमल नाथवानी स्टेट काउंसिल के मेंबर है और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के कॉरपोरेट मामलों के डायरेक्टर भी हैं।

Google search


समुद्री की लहरें और तेज हवाओं का इस घर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इस आईलैंड का डिजाइन अनोखे तरीके से किया गया है। समुद्र की लहरों से विला को सेफ रखने के लिए पानी में पत्थर मिलाकर 11 किलोमीटर लंबा अर्धचंद्राकार ब्रेकवाटर बनाया गया है।

Google search


मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे के लिए अप्रैल 2021 में यूके में स्टॉक पार्क लिमिटेड खरीदा इसकी कीमत 79 बिलियन डॉलर है रूपयो में बात करें तो घर की कीमत 631 करोड़ रुपए है। यहां लग्जरी बड़े होटल, स्पा,गोल्फ कोर्स आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

Google search

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: