मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे के लिए दुबई में खरीदा सबसे महंगा विला, घर की कीमत जान उड़ जाएंगे होश...
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का दुबई वाला घर है सबसे महंगा आलीशान घर, देखिये घर की तस्वीरें जो की समुद्र के बीचो-बीच एक टापू पर बना हुआ है...
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों हाल ही में सबसे बड़े बिजनेस मुकेश अंबानी ने 640 करोड़ रुपए विला खरीदा। इस घर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी रहेंगे। यह विला दुबई में पाम जुमेराह आईलैंड पर है। यह विला मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से भी ज्यादा लग्जरी है।
यह घर मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का है। यह दुबई का सबसे महंगा विला समुद्र के बीचो-बीच एक टापू पर बना हुआ है। यह घर दुनिया के सबसे पहले आर्टिफिशियल आईलैंड पाम जुमेराह पर बना है। घर दिखने में बहुत खूबसूरत है।
यह विला 30,000 स्क्वायर फीट में फैला है घर के पास दुबई के महंगे बड़े होटल बने हुए हैं। इस घर को इटालियन मार्बल और आर्ट वर्क किया गया है। यह विला जितना क्लासिकल है उतना ही आधुनिक है।
इस घर में 10 लग्जरी कमरे हैं। इंडोर जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आदि सुविधाएं उपलब्ध है। यह घर 70 मीटर लंबा प्राइवेट बीच से जुड़ा है घर के लोग बीच के नजारों का मजा ले सकते हैं।
बता दे ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बैकहम और बॉलीवुड किंग खान का घर भी है। जानी-मानी हस्तियों का यह एरिया पसंदीदा है।
खबरों की माने तो मुकेश अंबानी ने यह डील मुंबई की बेलेव्यू रियल एस्टेट के साथ की है। बता दे बेलेव्यू रियल एस्टेट इस टापू पर महंगे घर खरीदने और बेचने की डील करते हैं। इस कंपनी के ऑनर कार्नर मैके दुनिया के सबसे बड़े प्रॉपर्टी ब्रोकर है।
इस कंपनी ने अप्रैल महीने में यूट्यूब पर अंबानी के इस नए घर की वीडियो अपलोड की। यूट्यूब के अनुसार इस घर की कीमत 609 करोड़ बताइए गई है। डील के मुताबिक अनंत अंबानी इस घर पर सिक्योरिटी और डेकोरेशन पर खर्च करेंगे। इस प्रॉपर्टी की सिक्योरिटी और डेवलपमेंट की जिम्मेदारी परिमल नाथवानी द्वारा की जाएगी। परिमल नाथवानी स्टेट काउंसिल के मेंबर है और रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड के कॉरपोरेट मामलों के डायरेक्टर भी हैं।
समुद्री की लहरें और तेज हवाओं का इस घर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इस आईलैंड का डिजाइन अनोखे तरीके से किया गया है। समुद्र की लहरों से विला को सेफ रखने के लिए पानी में पत्थर मिलाकर 11 किलोमीटर लंबा अर्धचंद्राकार ब्रेकवाटर बनाया गया है।
मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे के लिए अप्रैल 2021 में यूके में स्टॉक पार्क लिमिटेड खरीदा इसकी कीमत 79 बिलियन डॉलर है रूपयो में बात करें तो घर की कीमत 631 करोड़ रुपए है। यहां लग्जरी बड़े होटल, स्पा,गोल्फ कोर्स आदि अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: