मुकेश अंबानी के ग्रैंडसन पृथ्वी की पूल पार्टी की वीडियो वायरल, घर एंटीलिया में उसके लिए बना अलग से वॉटर पार्क...

मुकेश अंबानी के ग्रैंडसन पृथ्वी के लिए एंटीलिया में पूल पार्टी ऑर्गेनाइज की गई जहां से लगातार तस्वीरें वायरल हो रही है....

by NEHA RAJPUT

मुकेश अंबानी के ग्रैंडसन पृथ्वी की पूल पार्टी की वीडियो वायरल, घर एंटीलिया में उसके लिए बना अलग से वॉटर पार्क...

दोस्तों एशिया के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के ग्रैंडसन पृथ्वी के लिए एंटीलिया में पूल पार्टी ऑर्गेनाइज की गई जहां से लगातार तस्वीरें वायरल हो रही है।
 मुकेश अंबानी के ग्रैंडसन पृथ्वी आकाश अंबानी जो आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के बेटे हैं , जो ग्लैमर की दुनिया में बहुत पॉपुलर है हाल ही में पृथ्वी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है हर किसी को पृथ्वी का क्यूट भरा अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। पृथ्वी के लिए घर एंटीलिया में एक पूल पार्टी पोस्ट की गई जहां से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है।

Google search


पृथ्वी के लिए पोस्ट की गई पूल पार्टी

Google search


यह पार्टी पृथ्वी आकाश अंबानी और उनके फैंस के लिए ऑर्गेनाइज की गई थी पार्टी में पृथ्वी ने बहुत इंजॉय किया बच्चों के खेलने की सारी सुविधाएं उपलब्ध थी तस्वीरों को देख आप अंदेशा लगा सकते हैं कि इस पार्टी में सारी लग्जरी व्यवस्थाएं उपलब्ध है अब पृथ्वी की पूल पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
10 दिसंबर को 2 साल के हुए पृथ्वी

Google search


बता दे 10 दिसंबर को मुकेश अंबानी के ही पूरे 2 साल के हो चुके हैं। इस अवसर पर अंबानी फैमिली में मुंबई के जियो सेंटर में एक बड़ी पार्टी रखी थी पृथ्वी के लिए बड़ा सा केक लाया गया। बीते दिन अकाश अंबानी और श्लोका मेहता बेटे पृथ्वी के साथ वानखेड़े स्टेडियम में भी नजर आए। वहां से नीता अंबानी और पोते पृथ्वी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
आकाश और श्लोका की 2019 में हुई थी शादी

Google search


आकाश अंबानी और श्वेता मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को हुई थी इनकी शादी में बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर पॉलीटिशियन और विदेशी हस्तियां भी शामिल हुई थी। शादी के 1 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने बेटे का नाम पृथ्वी रखा गया। अक्सर तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

Google search

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: