MMS लीक अंजलि अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं पता यह कौन है, ऐसा क्यों कर रहा है? मेरी फैमिली भी यह सब देखती होगी इतना कह कर रोने लगी...

MMS लीक मामले में कच्चा बादाम ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए मंद स्वर में बोलीं- क्यों कर रहे हो ये सब…मेरी भी फैमिली है

by NEHA RAJPUT

MMS लीक अंजलि अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं पता यह कौन है, ऐसा क्यों कर रहा है? मेरी फैमिली भी यह सब देखती होगी इतना कह कर रोने लगी...

दोस्तों ‘लॉकअप‘ शो करने के बाद सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा को बहुत पापुलैरिटी मिली। बीते दिनों हमने आपको बताया था कि अंजलि अरोड़ा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है, यह अपनी शूटिंग या डांस के चलते नहीं बल्कि एक MMS लीक के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आगे की तरह वायरल हो रहा है, दर्शकों का कहना है यह MMS अंजलि अरोड़ा का है जबकि कुछ का कहना है यह अंजलि नहीं बल्कि कोई और है।

image source - google search 

MMS लीक के बाद अंजलि अरोड़ा को लोग बहुत ट्रोल कर रहे है। अब इस पर अंजलि अरोड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिद्धार्थ कन्नन के साथ हुए इंटरव्यू में अंजलि अरोड़ा ने कहा था कि-21 साल की एज में सक्सेस मिलती है, फैंस का प्यार मिलता है और इसी बीच एक MMS वीडियो वायरल हो जाता है। तो क्या वह लड़की यह सब टोलरेट कर पाएगी?

अंजलि ने कहा-मैं नहीं जानती कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं, मेरा नाम और मेरी फोटो यूज़ करके यह MMS बनाया गया है। मुझे नहीं पता यह कौन है और ऐसा क्यों कर रहा है। इनका भी परिवार होगा मेरा भी परिवार, मेरी फैमिली भी यह वीडियो देखती होगी। इतना सब कहने के बाद अंजलि फूट-फूट कर रोने लगी, रोते-रोते अंजलि ने कहा इस MMS से नाम जुड़ने के बाद लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं।

कई बार मैं सोचती हूं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं आखिर ऐसा करके उन्हें क्या मिलता है। बस थोड़े से व्यूज़ बढ़ाने के लिए मैं यह सब क्यों करूंगी। मेरा भी परिवार है भाई है बहन है वो भी यह सब देखते हैं।

आपको बता दें अंजलि को कच्चा बादाम वीडियो से बहुत लोकप्रियता मिली, इस वजह से यह रातों-रात ही फेमस हो गई। इंस्टा पर लगभग 11 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। अंजलि कंगना रनौत के शो लॉकअप में भी दिखी, इस शो में स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और इनकी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। आपको बता दें अंजलि ने मुनव्वर फारूकी को प्रपोज भी किया था, लेकिन शो अंत तक दोनों अलग हो गए।

अंजलि सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है वह अपनी  वीडियोस और फोटोस इंस्टा पर अपलोड करती रहती है। धीरे-धीरे एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। आपको बता दें फॉलोअर्स के मामले में अंजलि ने कंगना रनौत को भी पछाड़ दिया।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: