महिला कांस्टेबल के नन्ही परी को साथ में लाने पर डीजीपी ने कर दिया ट्रांसफर...! वायरल तस्वीर

महिला कॉन्स्टेबल की सोशल मीडिया पर बच्ची को एक डेस्क पर लेटा कर काम करते हुए फोटो वायरल हुई यूपी के डीजीपी ने की महिला कॉन्स्टेबल की तारीफ..

by SNEHA SHARMA

महिला कांस्टेबल के नन्ही परी को साथ में लाने पर डीजीपी ने कर दिया ट्रांसफर...! वायरल तस्वीर

यूपी में एक अर्चना नामक महिला कॉन्स्टेबल की एक फोटो वायरल हुई है। जिसमें वे अपनी 6 माह की नन्हीं बच्ची को डेस्क पर लेटाकर अपना काम कर रही है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने अर्चना की बहुत ही तारीफ की है। और साथ ही उन्हें झांसी के आईजी ने 1000 रुपए का नगद इनाम भी दिया है। DGP (डीजीपी) ओपी सिंह ने अर्चना के इस काम को बहुत ही सराहनीय बताया और इसी के साथ उन्होंने यह बात भी कही है। कि यह महिला 21वी सदी की महिला का एक उदाहरण है और आपको बता दें कि अर्चना का घर आगरा में है। तो सिंह ने उनके ट्रांसफर का भी आदेश दे दिया है। जिससे वे अपने घर पर रहकर दोनों ही काम अच्छे तरीके से कर सके। 

Image source - Google search

झांसी में ड्यूटी के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की अपनी 6 माह की बच्ची के साथ फोटो वायरल हुई है। जिसमें वे अपनी 6 माह की बच्ची को डेस्क पर लेटा कर अपना काम करती नजर आई है। यह फोटो वायरल होने के बाद अर्चना की बहुत तारीफ हो रही है। अर्चना फिलहाल झांसी पुलिस कोतवाली में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है और इनके पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। रचना के दो बेटियां हैं। जिसमें छोटी बच्ची छह माह की है इस वजह से वह बच्ची अपने दादा-दादी के पास नहीं रह सकती। उनकी बड़ी बेटी तो दादा दादी के पास रहती है लेकिन यह बहुत ही छोटी है। इसलिए अर्चना सुबह इनको अपने साथ कोतवाली लेकर आती है और इसकी देखरेख के साथ अपनी अपने फर्ज को भी निभाती है। 

अर्चना का कहना है कि इस भाग दौड़ में उन्हें कई दिक्कतें आती हैं। क्योंकि सुबह घर का भी काम करना पड़ता है और किसी वजह से थोड़ा लेट हो जाए तो उन्हें डर लगता है और झांसी पुलिस के आईजी सुभाष बघेल ने भी इनकी तारीफ में कहा है। कि वह अपने दोनों फर्ज निभा रही हैं एक तरफ मां का फर्ज और दूसरी तरफ अपने काम के फर्ज को निभा रही है और किसी तरह की कमी नहीं छोड़ती है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अर्चना को 1000 रुपए का इनाम भी दिया है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: