महाशिवरात्रि के अवसर पर वरुण धवन ने बनाया हलवा, पापा डेविड धवन ने की वरुण धवन की कुकिंग स्किल की तारीफ
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया।
by ANKIT JANGIR
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन ने शनिवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पापा डेविड धवन के लिए हलवा बनाया। इस मौके पर वरुण धवन ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें डेविड हलवा चक्कर बताते हैं कि हलवा कैसा बना है। वीडियो में वरुण धवन अपने पापा से कहते हैं कि 'पापा' यह हलवा कैसा बना है जो मैंने महाशिवरात्रि पर बनाया है। इस पर पापा बोलते हैं कि मुझे लगता है यह शानदार है। और मैंने पहली बार इतना अच्छा हलवा खाया है। जिसमें मेरे लिए बहुत कम चीनी है। और मुझे यह भी लगता है कि मैं एक कटोरी और खा सकता हू।
वरुण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा पापा ने मेरे हलवे का रिव्यू किया। सोशल मीडिया पर डेविड और वरुण के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग कमेंट सेक्शन में डेविड धवन के क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है आपके पापा बहुत क्यूट है। वही दूसरे यूजर ने लिखा है हमें भी आपके हाथ का बना हुआ हलवा खाना है। और तीसरे ने लिखा है अपने पापा के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत खास मौका होता है।
Loading...
वरुण धवन के वर्क की बात करें तो वह जल्द ही स्पाई सीरीज सिटाडेल में सामंथा के साथ दिखाई देंगे । इसके अलावा वह बवाल में जानवी कपूर के साथ नजर आएंगे।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: