खान सर को रवीना टंडन ने कहा 'गुरुजी' ?, बात फैल रही है आग की तरह, जाने क्या है पूरी सच्चाई

आखिर रवीना टंडन ने खान सर को क्यों कहा गुरु जी? जानिए इसके पीछे की पूरी सच्चाई..

by SNEHA SHARMA

खान सर को रवीना टंडन ने कहा 'गुरुजी' ?, बात फैल रही है आग की तरह, जाने क्या है पूरी सच्चाई

पटना के मशहूर सर यानी कि खान सर को लेकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। उनकी यह पोस्ट आग की तरह फैलती ही जा रही है। आपको तो पता ही है कि यूट्यूब पर खान सर के वीडियो बहुत फेमस है। रवीना टंडन ने जब खान सर के यूट्यूब वीडियो देखे तो उन्हें बहुत अच्छे लगे उन्होंने बिना देर करें एक पोस्ट शेयर कर दी। अब रवीना टंडन की इस पोस्ट पर फैंस अपनी अपनी राय दे रहे हैं।

Image source - Google search

रवीना ने खान सर को कहा गुरुआ

प सब खान सर को यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेज लेते देख सकते हैं। उनका पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल हटके है। यह कठिन विषयों को भी आसानी से अपनी भाषा में समझा देते हैं। यही कारण है कि आज उनके इतने फैंस है। फिलहाल रवीना टंडन ने खान सर का एक वीडियो शेयर किया है। जिस पर 48 हजार से ज्यादा लाइक और 9 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ट्वीट किया। यह वीडियो शेयर करते हुए टंडन ने कैप्शन में लिखा है 'खान सर'।

 कंगना के शो पर पहुंची थी रवीना 

रवीना टंडन के बारे में आपको बता दें कि वह अभी फिलहाल कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में देखी गई थी। इस शो के प्रीमियर एपिसोड में रवीना टंडन बतौर एक गेस्ट के रुप में गई थी। यहां उन्होंने अपने फेमस सॉन्ग 'टिप टिप बरसा' गाने पर डांस भी किया था। आने वाले दिनों में रवीना टंडन मच अवेटेड फिल्म केजीएफ टू में भी नजर आने वाली है। इसके अलावा भी वह संजय दत्त की स्टारर फिल्म घुड़चढ़ी में भी नजर आएंगी।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: