KGF में खूंखार विलेन का रोल निभाने वाला असल जिंदगी में करता है हीरो यश की सुरक्षा, जानिए विस्तार से-
केजीएफ फिल्म में दिखाया गया यह खूंखार विलेन असल जिंदगी में करता है केजीएफ फिल्म के हीरो यश की सुरक्षा। जानने के लिए पढ़ें विस्तार से-
by SNEHA SHARMA
केजीएफ फिल्म साल 2018 की सुपरहिट फिल्म रही है। इस फिल्म ने बाकी सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह पहली फिल्म थी जो कन्नड़ भाषा में बनी थी और पूरे भारत में चली थी। इस फिल्म को देखकर लोग यश के फैन हो गए थे। इस फिल्म में यश ने अपनी मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल कर लिया था। इस फिल्म ने उस समय आई शाहरुख खान की फिल्म जीरो से भी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म के जरिए यश को लोग रातों-रात एक बड़े स्टार के रूप में जानने लग गए थे।
अब अगर इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में मुख्य विलेन का रोल कंगारू नाम के व्यक्ति ने निभाया था। जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इसी फिल्म में गरुड़ा का रोल निभाने वाला शख्स रामचंद्र राजू है, जिसकी यह पहली फिल्म थी। इन्होंने पहली बार कैमरे के सामने इसी फिल्म में एक्टिंग की थी।
रामचंद्र राजू केजीएफ फिल्म के हीरो यश के बॉडीगार्ड है रामचंद्र राजू यश की पिछले 12 सालों से सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रखी है जब डायरेक्टर इस फिल्म को लेकर यश के घर पहुंचे तब यश ने बॉडीगार्ड रामचंद्र राजू को देखा और उनसे पूछा कि क्या तुम मेरे साथ एक्टिंग करोगे तब रामचंद्र राजू ने जवाब दिया की "हां क्यों नहीं"।
इस फिल्म में खूंखार विलेन का रूप लेने के लिए रामचंद्र राजू ने अपनी दाढ़ी को बढ़ाया और जिम करना भी स्टार्ट कर दिया था। इसके अलावा रामचंद्र राजू ने मलयालम तेलुगु और तमिल फिल्मों में डेब्यू भी किया है।
आपको इस खूंखार विलेन का रोल निभाने वाले रामचंद्र राजू की एक्टिंग कैसे लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: