केजीएफ 2 में छोटे रॉकी का रोल निभाने वाला बच्चा, एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जाने कौन है यह
केजीएफ में रॉकी भाई के बचपन का रोल निभाने वाला ये बच्चा, दर्शकों के दिलो पर कर रहा है राज़, अब तक मिलियंस में मिल चुके हैं लाइक
by NEHA RAJPUT
केजीएफ चैप्टर 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील की यह फिल्म अभी तक भी लोगों की सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के लीड रोल में यश, संजय दत्त और रवीना टंडन थे। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लाखों लोगों ने फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग की थी। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर बड़ी-बड़ी सुपर हिट फिल्मों को भी धूल चटाई है। इस फिल्म में लगभग 1000 करोड़ की कमाई की है। एक्टर यश ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए। इस फिल्म में रॉकी का रोल एक छोटे से बच्चे ने निभाया था लोग जानना चाहते हैं आखिरकार यह छोटा बच्चा है कौन? हम आज आपको उसी बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं।
रॉकी भाई का रोल निभाने वाला बच्चा कौन है?
इस बच्चे ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है लोग जानना चाहते हैं यह बच्चा है कौन? छोटे रॉकी का नाम है अनमोल विजय भटकल। जब फिल्म में रॉकी अपने बचपन की बातों को याद करता था तब वह फ्लैशबैक में चला जाता। इस बच्चे का रोल अनमोल ने बखूबी निभाया है।
काफी एक्टिव है सोशल मीडिया पर अनमोल
अनमोल एटीन इयर्स ओल्ड है फिलहाल वह अपनी स्टडीज पर ध्यान दे रहे हैं। अनमोल एक्टिंग से ज्यादा डांस करना ज्यादा पसंद करते हैं। कई सालों से अनमोल डांस ट्रेनिंग भी ले रहे थे। अनमोल दिखने में काफी फिट है क्योंकि यह डेली वर्कआउट करते हैं। सोशल मीडिया पर अनमोल अपनी वर्कआउट और स्टंट करते हुए वीडियोस अपलोड करते रहते हैं।
कन्नड़ फिल्म में नजर आ चुके हैं
फिल्में अनमोल ले छोटे-छोटे रोल थोड़ी देर के लिए निभाए है। फिल्म में रॉकी जब अपनी बचपन की बातों को याद करता तब उसमें एक अलग ही जोश देखने को मिलता। फिल्म में अनमोल ने अपनी एक्टिंग से लोगों का मन जीता है। अनमोल इससे पहले कन्नड़ फिल्म Padaka में भी नजर आ चुके हैं इस फिल्म में अनमोल सुरेश विश्वनाथ के बचपन का रोल निभाया था।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: