केजीएफ 2 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, हॉलीवुड मूवीस को भी पीछे छोड़ देगी यह फिल्म
दर्शकों का इंतजार हुआ अब खत्म केजीएफ 2 का ट्रेलर लॉन्च, ट्रेलर को एक दिन में सबसे ज्यादा व्यूज
by NIDHI JANGIR
दोस्तों, आपको तो पता ही होगा केजीएफ 2 का ट्रेलर कल लॉन्च हो चुका है। केजीएफ 2 फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है कि लोग इसके ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि यह बड़ी-बड़ी हॉलीवुड फिल्म्स को भी टक्कर दे देगी। फिल्म के ट्रेलर ने ही आते ही रिकार्ड ही बना दिया।
केजीएफ चैप्टर 2 के नाम नया कीर्तिमान
लोग कह रहे हैं कि फिल्म के ट्रेलर ने ही रिकॉर्ड बना दिया है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी तो पता नहीं कितनी मूवीस को पीछे छोड़ देगी। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। केजीएफ फर्स्ट मूवी तो पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है। शाहरुख खान की मूवी जीरो भी केजीएफ के साथ रिलीज हुई थी और यह मूवी केजीएफ फिल्म के सामने टिक ही नहीं पाई और केजीएफ मूवी उस समय की सबसे ब्लॉकबस्टर मूवी बनी। अब केजीएफ 2 फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। 24 घंटों के अंदर ट्रेलर ने हीं रिकॉर्ड बना दिया है।
एक दिन में मिले सबसे ज्यादा व्यूज
मूवी के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 109 मिलीयन व्यूवर्स ने लाइक्स किया है। किसी भी बॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर को इतने लाइक्स नहीं मिले। फिल्म में संजय दत्त के कैरेक्टर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रवीना टंडन का भी रोल काफी शानदार है। मूवी के ट्रेलर के हिंदी वर्जन को 51 मिलियन, कन्नड़ वर्जन को 18 मिलियन, तेलुगू वर्जन को 20 मिलियन, तमिल वर्जन को 12 मिलियन, और मलयालम वर्जन को 8 मिलीयन व्यूवर्स ने लाइक किया है। इतने लाइक तो केवल ट्रेलर को ही मिले हैं फिल्म तो अभी आनी बाकी है।
बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्में ही अपनी धाक जमा रही है बॉलीवुड मूवीस तो आस-पास ही नजर नहीं आ रही है। पहले पुष्पा द राइजिंग और अब रिलीज हुई आरआर फिल्में रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बना रही है। अब केजीएफ 2 फिल्म को लेकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह मूवी हॉलीवुड मूवीस को भी टक्कर दे देगी।
अगले महीने रिलीज होगी मूवी
फिल्म के लीड रोल में यश महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यश का स्वैग देखने लायक है। फिल्म में संजय दत्त का रोल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज और रवीना टंडन भी महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं। फिल्म को डायरेक्ट प्रशांत नील ने किया है। आपको बता दें कि मूवी थिएटर्स में 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: