केजीएफ 2 फिल्म के ट्रेलर ने आरआरआर मूवी का रिकॉर्ड थोड़ा, फिल्म को देखने के लिए लोगों ने एडवांस में टिकट बुकिंग की

रिलीज के कुछ दिनों पहले ही केजीएफ २ ने आरआरआर को छोड़ा पीछे। प्री बुकिंग से कमाए इतने..

by SUMAN CHOUDHARY

केजीएफ 2 फिल्म के ट्रेलर ने आरआरआर मूवी का रिकॉर्ड थोड़ा, फिल्म को देखने के लिए लोगों ने एडवांस में टिकट बुकिंग की

हाल ही में केजीएफ 2 मूवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है ट्रेलर देखने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है फैंस की खुशी इस प्रकार देखी जा सकती है कि फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग हो रही है।

Image source - Google search

बॉलीवुड मूवीस को टक्कर देने में साउथ फिल्म में कोई मौका नहीं छोड़ रही लगातार एक के बाद एक साउथ फिल्में रिकॉर्ड्स तोड़ ही है। इंडिया में तो यह फिल्में पसंद की जा ही रही है लेकिन फॉरेन कंट्रीयो में भी फिल्में अपना दबदबा बना रही है। केजीएफ टू का ट्रेलर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि लोगों की एडवांस बुकिंग में भीड़ होने लग गई है। खबरों की मानें तो एडवांस बुकिंग में राज मौली जी की आरआरआर मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है

आर आर आर मूवी का रिकार्ड भी तोड़ा

Image source - Google search

आरआर मूवी दो दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुकी है फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंच चुका है लेकिन इस मूवी को भी टक्कर देने आ रहे हैं केजीएफ 2। फिल्म के रिलीज ने ही रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। फिल्म अभी तक 25 करोड़ की एडवांस बुकिंग तो चुकी है और लगातार बुकिंग जारी है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आर आर आर मूवी की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग 5 करोड़ रूपए की हुई थी। केजीएफ 2 की एडवांस बुकिंग आरआरआर मूवी से 2 गुना ज्यादा है।

जाने केजीएफ तूने एडवांस बुकिंग में कहां-कहां कितने रुपए कमाए हैं- हिंदी भाषा मे - 11.40 करोड़, तमिल भाषा मे - 2 करोड़, कन्नड़ भाषा मे- 4.90 करोड़ मलियालम भाषा मे- 1.90 करोड़, तेलुगू भाषा में- 5 करोड़ रुपए कमाए हैं। यह तो केवल पहले दिन का ही कलेक्शन है।

देश में अभी तक इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 25.20 करोड़ रुपए की कमाई की। 14 अप्रैल को यह बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। यश इस फिल्म में लीड रोल में है वहीं इनके ऑपोजिट संजय दत्त और रवीना टंडन भी अपना अहम रोल निभा रहे हैं। फैंस बेहद एक्साइटेड है इस फिल्म को देखने के लिए। अब यह देखना है कि फिल्म किन किन मूल्यों को पीछे छोड़ने वाली है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: