केक को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिरी निया शर्मा, पिंक रिवीलिंग ड्रेस में किया सेलिब्रेट...

अभिनेत्री निया शर्मा का 30वां जन्मदिन रहा विवादों के बीच। 31 वें जन्मदिन को लेकर फिर से चर्चा में एक्ट्रेस...

by SNEHA SHARMA

केक को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिरी निया शर्मा, पिंक रिवीलिंग ड्रेस में किया सेलिब्रेट...

टीवी सीरियल की अदाकारा निया शर्मा अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज़ को लेकर काफी अधिक चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2010 में स्टार प्लस के सीरियल 'काली एक अग्नि परीक्षा' से की थी। वर्ष 2011 में सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना' से उन्हें टीवी सीरियल जगत में पहचान प्राप्त हुई। परंतु टीवी सीरियल 'जमाई राजा' निया शर्मा के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। निया शर्मा के ऑपोजिट रवि दुबे मुख्य भूमिका में रहे। अभिनेत्री निया शर्मा ने अपना 31वां जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया। जिसमें उन्होंने इस खास मौके पर अपने दोस्तों को भी बुलाया और सबने जमकर निया शर्मा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी अधिक वायरल हो रहे हैं।

Image source - Google search

केक काटने की तस्वीरें वायरल

Image source - Instagram from niasharama90

दोस्तों आपको बता दें सोशल मीडिया पर निया शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके सामने विभिन्न प्रकार के केक रखे हुए हैं जिनमें एक केक बॉम्ब के आकार का है। जबकि दूसरा केक बेड की तरह बना हुआ है, वहीं तीसरा केक गोल्डन कलर में नजर आ रहा है निया शर्मा कैप्शन में लिखती है की बॉम्ब केक से लेकर बॉम्ब डांस तक, इस चमक धमक के बीच हम सब मौज मस्ती कर रहे थे। 

Image source - Google search

निया शर्मा अपने जन्मदिन के दिन गुलाबी रंग की बोल्ड ड्रेस में नजर आई। हाई-थाई स्लिट ड्रेस में निया शर्मा फिर से एक अलग अंदाज में दिखी। निया शर्मा की पार्टी में रेहाना पंडित, अभिनेत्री सुरभि ज्योति और एक्टर विशाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। निया शर्मा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और टीवी सितारों ने शुभकामनाएं दी। बल्कि कई यूजर्स ने तो यह भी लिख डाला कि पिछले साल का केक...

Image source - Google search

दोस्तों आपको बता दें पिछले साल निया शर्मा ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया था उस वक्त निया शर्मा की केक की तस्वीरें काफी अधिक सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दर्शकों ने निया शर्मा के केक को अ-श्लील कहा था।

​​​​

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: