केदारनाथ में 10 दिनों में दो बार स्नो स्लाइड, कही यह आने वाली आपदा की ओर इशारा तो नहीं, जाने पूरी खबर
स्नो स्लाइड के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट कही आपदा की आहट तो नहीं! केदारनाथ मंदिर के पास भरभराकर गिरा बर्फ का पहाड़...
by NEHA RAJPUT
दोस्तों केदारनाथ में 10 दिनों के अंदर-अंदर दो बार स्नो स्लाइड हो चुकी है। केदारनाथ के चारों बर्फ के पहाड़ों के गिरने की खबर सामने आई है।
केदारनाथ में संकट तो नहीं आने वाला है? केदारनाथ धाम में पिछले 10 दिनों के अंदर दो बार स्नो स्लाइड हो चुका है चारों और बर्क के ग्लेशियर गिरने की सूचना ने तीर्थयात्रियों और पास के लोगो के मन में भय उत्पन्न कर दिया है। बता दे अभी तक किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
स्नो स्लाइड के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट हो चुका है। सेंसेटिव एरियाज में पुलिस तैनात हो चुकी है तीर्थ यात्रियों को संभल के रहने की गाइडलाइन भी दी जा चुकी है। बता दें कि 2013 में केदार वैली में चोराबारी झील के टूटने से मंदाकिनी नदी में भयंकर बाढ़ आई थी और हजारों यात्रियों ने अपनी जान गवाई थी।
केदारनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि केदारनाथ के पास स्नो स्लाइड हुआ है लेकिन घबराने की बात नहीं क्योंकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, केदारनाथ धाम भी पूरी तरह से सेफ है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिसर रजवान ने कहा कि शनिवार की सुबह है 5:00 बजे के लगभग स्नो स्लाइड हुआ था। मंदाकिनी नदी का वाटर लेवल भी सामान्य है। यह मंदिर के लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
Loading...
5 अक्टूबर तारीख से बारिश का अलर्ट
Loading...
बता दे उत्तराखंड में 5 से 9 अक्टूबर के बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है यानी अभी उत्तराखंड से मानसून की विदाई नहीं हुई है। मौसम विज्ञान निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश की आशंका है। बारिश सामान्य से अधिक हो सकती है सभी इलाकों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: