कार्तिक आर्यन ने लांच किया फिल्म "फ्रेडी" का टीजर, सुबह डेंटिस्ट बनकर लोगों का इलाज करते हैं और रात को किलर बन जाते हैं....

सुबह में डेंटिस्ट रात में बनता किलर, कार्तिक आर्यन की ‘Freddy’ का टीजर रिलीज....

by SUMAN CHOUDHARY

कार्तिक आर्यन ने लांच किया फिल्म "फ्रेडी" का टीजर, सुबह डेंटिस्ट बनकर लोगों का इलाज करते हैं और रात को किलर बन जाते हैं....

दोस्तों कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म फ्रेडी का टीजर सोमवार के दिन रिलीज किया गया। फिल्म में कार्तिक के साथ अलाया एफ काम करते हुए नजर आएगी। फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई। बता दे यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। सोमवार के दिन मूवी फ्रेडी का टीजर लॉन्च किया गया। कार्तिक और अलाया एफ दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ काम करते दिखेंगे। बता दे फिल्म में कार्तिक डेंटिस्ट का रोल निभाने वाले हैं और वह  एक सीरियल किलर भी है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी।

बेहद यूनिक है फिल्म की कहानी
फिल्म का टीजर 1 मिनट 13 सेकंड का है। इसमें एक्टर कार्तिक आर्यन को टेबल पर बैठकर खिलौने से एयरक्राफ्ट करते हुए देखा जा सकता है स्क्रीन पर लिखा है-कहानी है शर्मीले, अकेले,घबराए हुए, ईमानदार, सच बोलने वाले, मासूम डेंटिस्ट की। कार्तिक एक पेशेंट का दांत भी चेक कर रहे हैं एक सीन में तो एक व्यक्ति लाश खींचते हुए दिख रहा है लेकिन उसका फेस नहीं दिख रहा। कहानी में कार्तिक डेंटिस्ट बने है सुबह लोगों का इलाज करते हैं और रात में किलर बन जाते हैं।

फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट
फिल्म में कार्तिक आर्यन डेंटिस्ट डॉ फ्रेडी गिनवाला का रोल निभाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर शशांक घोष है। इन्होंने खूबसूरत, प्लान ए प्लान बी, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्में डायरेक्ट की है। कार्तिक ने फिल्म का टीजर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-फ्रेडी के वर्ल्ड में आपका स्वागत है। 2 दिसंबर 2022 से फिल्म के अपॉइंटमेंट शुरू होंगे।

Loading...

कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो यह है शहजादे फिल्म में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा सत्य प्रेम की कथा, कैप्टन इंडिया और कबीर खान की एक फिल्म में भी एक्टर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: